pub-7443694812611045 शरारती तत्व#पीड़िता ने उठाया गलत कदम ✒ छात्रा ने मनचले की प्रताडऩा से तंग आकर खाया जहर, मामला दर्ज | - Agnichakra

शरारती तत्व#पीड़िता ने उठाया गलत कदम ✒ छात्रा ने मनचले की प्रताडऩा से तंग आकर खाया जहर, मामला दर्ज |


शिवपुरी। खनियांधाना के बालिका छात्रावास की एक छात्रा ने ग्राम जालमपुर के रहने वाले एक युवक की प्रताडऩा से तंग आकर जहर का सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसे इलाज के दौरान बचा लिया गया और बालिका के होश में आने के बाद उसके बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 115 और 305 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
बिगत सोमवार को 14 वर्षीय बालिका ने छात्रावास में जहर का सेवन कर लिया था। जिसे इलाज के बाद बचा लिया गया। इस मामले में पुलिस ने बालिका से पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि ग्राम जालमपुर का उपेन्द्र यादव उसे पिछले लम्बे समय से भगा कर ले जाने और शादी करने के लिए दबाव बना रहा था।
उसने कई बार आरोपी को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना ओैर उपेंद्र ने उसे इतना प्रताडित कर दिया कि उसके जीने की इच्छा खत्म हो गई और उसने आरोपी की प्रताडना से तंग आकर जहर का सेवन कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.