pub-7443694812611045 ,,शोक व्यक्त#,,,,,,✒दो बाइकों की भिडंत में एक की मौत, पांच घायल। - Agnichakra

,,शोक व्यक्त#,,,,,,✒दो बाइकों की भिडंत में एक की मौत, पांच घायल।


शिवपुरी। थाना क्षेत्र के तहत आने वाले एनपुरा गांव के पास पोहरी-मोहना रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने की भिडंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। दोनों बाइकों पर तीन-तीन लोग सवार थे।
जानकारी के अनुसार ठगोसा निवासी संजय यादव अपने साथी चउआ यादव व ऊदल प्रजापति के साथ ठगोसा से अपने मामा के यहां पहाड़ी जा रहा था, जबकि विमल गुप्ता निवासी भटनावर पल्सर बाइक से अपने भाई धीरू गुप्ता और गिर्राज गोस्वामी भटनावर से बैराड़ की ओर आ रहे थे तभी एनपुरा गांव के पास में दोनों की बाइक आमने-सामने की भिडंत हो गई जिसमें उदल प्रजापति की मौत हो गई जबकि धीरू गुप्ता और गिर्राज गोस्वामी गंभीर रूप से घायल हाे गए। संजय यादव के हाथ में फ्ैक्चर है साथ ही अन्य को भी चोटें हैं। ग्रामीणों ने घटना की सूचना डायल 100 को दी गई जिस पर डायल 100 मौके पर पहुंची और घायल संजय यादव, चउआ यादव और उदल प्रजापति को लेकर आई। डॉ. ने उदल प्रजापति के परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक का पीएम बैराड़ कराया गया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी सूचना पर वह मौके पर पहुंच गई जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.