,,,बुराई की#बुरी झड़ का खत्मा,,,,,✒बदरवास वीएमओ रिशवत कांड में एक ओर बड़ी जुडी।,,,,,,✒# स्वास्थ्य विभाग अमला अपनी विभाग कि छवि को साफ करने के लिए लिया यू टर्न।
बदरवास शिवपुरी-:/बदरवास बीएमओ डॉ पिप्पल के वायरल हुई रिश्वत वीडियो कांड में आज विभाग द्वारा कार्य बाही करते हुये बदरवास विकास खंड लेखपाल वरुण मंगल का ट्रान्सफर पिछोर कर दिया गया है । ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले बदरवास बीएमओ डॉ राम पिप्पल का मुख्मंत्री प्रसूती सहायता राशि दिलाने के एवज में हितग्राही से 3000 रू मांगते हुए एक विडियो वायरल हुआ था। जिसमे डॉ पिप्पल द्वारा बोला जा रहा था कि यह राशि ऊपर तक सबको दी जाती है।
इस कांड की जाँच एसडीएम कोलारस को सौपी गयी थी
विभाग ने पिप्पल का बीएमओ प्रभार छीनते हुए डॉ सुनील कश्यप को बदरवास का बीएमओ बनाया गया था। अव विभाग द्वारा बदरवास लेखपाल वरुण मंगल का ट्रांसफर पिछोर कर दिया है। एवं विकासखंड लेखपाल प्रवेश शर्मा नरवर को बदरवास अस्पताल में नियुक्त किया है।। विभाग इन कार्यवाहीयो से अपनी खराब हुई छबि को सुधारने का प्रयास करते हुए

कोई टिप्पणी नहीं