,,,,,,,,✒6 गाड़ियों के नेम प्लेट एवं हूटर हटवाए, चालान में बसूले 13 हज़ार 500 रुपये |देखना यह होगा कि कांग्रेस सत्ता धारी पर गिन= गिन कर की जावेगी कार्यवाई या फिर दबाब में रहेंगे परिवहन विभाग के जिम्मेदाराना अधिकरी क्योकि सत्ता धारी सरकार के लोग है उन पर हुई यह कार्यवाई।
शिवपुरी। शहर की झांसी रोड पर परिवहन विभाग ने शुक्रवार को चेकिंग कर चालानी कार्रवाई की। चेकिंग के दौरान करीब 12 वाहनों के चालान काटकर 13 हजार 500 रुपए वसूले गए। कार्रवाई के दौरान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव, सरपंच सहित करीब 6 गाड़ियों की नेमप्लेट और हूटर हटवाए गए।
जानकारी के अनुसार जिला परिवहन अधिकारी मधुसिंह ने टीम के साथ झांसी रोड पर पहुंचकर जगह जगह चेकिंग प्वाॅइंट लगाए। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश महासचिव की गाड़ी और भाजपा की सरपंच लिखी नेम प्लेट भी हटवाई गई। इस तरह कुल छह वाहनों पर 3 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की गई है। इसी तरह पांच गाड़ियाें के चालान काटे हैं जिसमें ओवरलोडिंग, ऑरिजनल दस्तावेज नहीं मिलने पर 9 हजार के चालान काटे गए हैं। चेकिंग के दौरान एक लोडिंग वाहन पकड़ा है जिसकी बॉडी में फेरबदल कर दिया है। कंपनी से बनकर आई गाड़ी में बिना अनुमति फेरबदल करने पर डेढ़ हजार रुपए का चालान काटा गया है। आरटीआे का कहना है कि यह कार्रवाई निरंतर की

कोई टिप्पणी नहीं