pub-7443694812611045 सहाब! मेरी पत्नी प्रेग्रेंट है उसको अगवा कर लिया है, वापस दिला दो | अपहरण की कहानी में एसपी ने हर सम्भब मदद के लिए कहा। - Agnichakra

सहाब! मेरी पत्नी प्रेग्रेंट है उसको अगवा कर लिया है, वापस दिला दो | अपहरण की कहानी में एसपी ने हर सम्भब मदद के लिए कहा।


शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम रायखंदखेड़ी से आ रही है। जहरां गायब हुई एक विवाहित महिला के मामले में उसके पति ने शुक्रवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी से अपनी पत्नि को वापस लाने के लिए गुहार लगाते हुए चार युवकों पर उसको अगवा करने का आरोप लगाया है। पीडि़त ने एसपी को बताया कि उसकी पत्नि गर्भवती है जिसके पेट में 6 माह का बच्चा है। एसपी ने इस मामले में पीडि़त की हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है।
पीडि़त युवक बलवीर पुत्र दीवान सिंह रावत ने एसपी को दिए अपने आवेदन में बताया कि उसकी गर्भवती पत्नि उमा 4 फरवरी को घर से कहीं चली गई थी जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसने सिरसौद थाने में दर्ज कराई। बाद में उसे पता चला कि उसकी पत्नि को अतर सिंह, सुमरन, कल्ला व अखैह रावत निवासी कुलवारा अपने साथ ले गए हैं जिन्होंने उसे बंधक बनाकर रखा हुआ है। ऐसी स्थिति में उसकी पत्नि को उन युवकों के चंगुल से मुक्त कराकर उसे सौंपा जाए।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.