pub-7443694812611045 गेहूं उपार्जन हेतु जिले में 70 केन्द्र स्थापित 25 मार्च से शुरू होगी गेहूं की खरीदी।देखना यह होगा कि जो डिफोल्ड समिति है उन पर भी खरीदी की जायेगी या नही साठ गाठ कर । क्योंकि आज कल कागजात रंग के समिति को साफ और दाग न होने का बहाना बनाया जाता है - Agnichakra

गेहूं उपार्जन हेतु जिले में 70 केन्द्र स्थापित 25 मार्च से शुरू होगी गेहूं की खरीदी।देखना यह होगा कि जो डिफोल्ड समिति है उन पर भी खरीदी की जायेगी या नही साठ गाठ कर । क्योंकि आज कल कागजात रंग के समिति को साफ और दाग न होने का बहाना बनाया जाता है


शिवपुरी, शासन द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य 25 मार्च से शुरू होगा। इसके लिए जिले में 70 उपार्जन केन्द्र स्थापित किए गए है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपार्जन केन्द्रों पर पेयजल, छाया, वारदाना एवं तौलमशीन तथा बोरा सिलाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक उपार्जन केन्द्र का जिला अधिकारी द्वारा निरीक्षण भी किया जाएगा। उन्होंने पंजीकृत किसानों का भौतिक सत्यापन किए जाने के भी निर्देश दिए।
 उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर जिले में 59 हजार से अधिक किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। 25 मार्च 2019 सोमबार से उपार्जन केन्द्रों पर गेहूं की खरीदी का कार्य शुरू होगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.