pub-7443694812611045 स्थानांतरण के बाद भी खनिज निरीक्षकों को नहीं किया रिलीव | - Agnichakra

स्थानांतरण के बाद भी खनिज निरीक्षकों को नहीं किया रिलीव |

शिवपुरी। आचार संहिता से पूर्व राज्य शासन के खनिज शासन विभाग के अवर सचिव द्वारा आदेश जारी कर शिवपुरी खनिज विभाग में निरीक्षक सुजान सिंह लोधी का स्थानांतरण पन्ना जिले में कर दिया था, वहीं एक अन्य निरीक्षक राजकुमार गुप्ता का स्थानांतरण नरसिंहपुर किया था। आदेश में तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण के निर्देश दिए थे, लेकिन आज दिनांक तक उक्त निरीक्षकों को रिलीव नहीं किया गया जिसके चलते यह यहीं पर डटे हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.