pub-7443694812611045 पुरानी रंजिश के चलते युवक की मारपीट-। - Agnichakra

पुरानी रंजिश के चलते युवक की मारपीट-।


शिवपुरी। इंदार थाना क्षेत्र के तहत कैलाश पुत्र सीताराम पाठक निवासी ग्राम बिजरौनी की वहीं के रहने वाले युवक सुनील किरार ने मारपीट कर दी। फरियादी कैलाश ने बताया कि उसकी सुनील से रंजिश चली आ रही है। इसी रंजिश के चलते वह गाली-गलौंज करने लगा। जब गाली देने से मना किया तो मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.