गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर नही रहे..। गोवा के सीएम पद से पहले रक्षा मंत्री और अनेक बार सीएम।ऐसी है कहानी।
नई दिल्ली: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर क निधन हो गया है। कुछ देर पहले ही खबर आई थी क पर्रिकर की हालत बेहद नाजुक हो है। सीएमओ क ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सीएम पर्रिकर का की तबीयत बेहद खराब है। डॉक्टर की टीम उन्हें बचाने की पूरी कोशिश कर रही है।
वहीं दूसरी ओर बीजेपी की गोवा इकाई की को कमेटी बीमार मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बिगड़ स्वास्थ्य के मद्देनजर उनके उत्तराधिकारी क तलाश कर रही है। इसके लिए पूर्व मंत्री दयानं मंडरेकर ने बैठक से पहले कहा कि सरकार को काम करने के लिए एक मुख्यमंत्री की जरूरत है, जो फैसले क सके। मंडरेकर समिति के सदस्य हैं। उन्होंने कहा क हम इस पर भी चर्चा करेंगे कि अगर मनोहर पर्रिक स्वस्थ होते तो नेता बदलने की कोई जरूरत नह होती। उन्होंने कहा कि चूंकि पर्रिकर की सेहत अ नाजुक है और इसमें दिन प्रतिदिन गिरावट आ रही है तो पार्टी को फैसला करना है।
इस सभी घटनाक्रम के बीच गोवा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिगंबर कामत के दिल्ली रवान होने की खबर भी है। गोवा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो की मानें तो कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत बीजेपी में शामिल हो सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं