pub-7443694812611045 देवबड़ला पहुंचे पुरातत्व विभाग के अधिकारी। - Agnichakra

देवबड़ला पहुंचे पुरातत्व विभाग के अधिकारी।



सीहोर :मां नेवज नदी के उद्गम स्थल व पुरातात्विक धरोहर देवांचल धाम देवबड़ला बीलपान मे पुरातत्व विभाग के मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा है जिसका निरीक्षण करने व सलाह देने पुरातत्व विभाग के अधिकारी श्री देवेंद्र श्रीवास्तव व उनके साथ दिल्ली प्रेस मैगजीन के भारत भूषण जी भी देवबडला पहुंचे मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह भगत जी व कुँ. विजेंद्रसिंह भाटी से चर्चा करते हुए श्रीवास्तव जी ने बताया  सरकार द्वारा इस एक मंदिर को बनाने का आदेश मिला है इस मंदिर को पूरा बनाने के बाद हम रिपोर्ट भेजेंगे उसके पश्चात सरकार आगे की खुदाई के बारे में बताएगी वैसे तो यहां पर सात मंदिर निकलने का अनुमान है लेकिन अभी उसके लिए कोई आदेश नहीं मिला है आगे जैसा निर्देश मिलेगा उसी के अनुसार हम आगे का कार्य करेंगे इस मौके पर ये रहे मौजूद
मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह भगतजी ,जनपद सदस्य कुँ.भीष्म सिंह ठाकुर (पप्पू डॉक्टर)कुँ.विजेंद्रसिंह भाटी, फतेह सिंह, तेजसिंह सेवक,पुजारी बिजेंद्र गिरी ,ओम प्रकाश, संतोष, पं. गजानंद आचार्य, पुरणभैया, लखन सिंह ,वीरेंद्र सिंह, देवेंद्र, गोपाल,बंटी ,दिनेश,निलेश ,शैलेंद्र पवन, नरेंद्र, राजपाल, नेपाल, उदय सिंह, महेंद्र ,राहुल ,अरविंद, पवन ,आनंद ,बच्चन, सचिन, अनिल ,भारत, संदीप ,राजेंद्र,धमेंद्र, गोविंद, लोकेंद्र ,पिंटू ,संजू ,छोटू आदि

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.