pub-7443694812611045 शराब पीकर आए पति ने कर दी पत्नी की मारपीट-। - Agnichakra

शराब पीकर आए पति ने कर दी पत्नी की मारपीट-।


शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत आने वाले पोहरी बस स्टेंड के सामने रहने वाले शराबी पति ने पत्नी की मारपीट कर दी। मामले में पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पूजा कुशवाह निवासी पोहरी बस स्टेंड के सामने ने पुलिस को शिकायत में बताया कि 20 मार्च को उसका पति नंदू कुशवाह पुत्र नारायण कुशवाह दोपहर के समय शराब पीक आया जब उससे कारण पूछा तो गाली-गलौंज करने लगा और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। मामले में महिला किसी तरह भागकर थाने आई और मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई।।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.