शराब पीकर आए पति ने कर दी पत्नी की मारपीट-।
पूजा कुशवाह निवासी पोहरी बस स्टेंड के सामने ने पुलिस को शिकायत में बताया कि 20 मार्च को उसका पति नंदू कुशवाह पुत्र नारायण कुशवाह दोपहर के समय शराब पीक आया जब उससे कारण पूछा तो गाली-गलौंज करने लगा और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। मामले में महिला किसी तरह भागकर थाने आई और मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई।।

कोई टिप्पणी नहीं