pub-7443694812611045 देर रात बज रहे दो डीजे पुलिस ने किए जब्त-। - Agnichakra

देर रात बज रहे दो डीजे पुलिस ने किए जब्त-।


शिवपुरी। कोतवाली पुलिस ने नगर के खुड़ा और जामदार मोहल्ले से रात को बज रहे दो डीजे जब्त कर लिए। टीआई बादामसिंह ने बताया कि उन्हें नायब तहसीलदार शंभू प्रसाद ने सूचना दी कि दो डीजे रात दस बजे के बाद दम से बज रहे हैं। जिस पर पुलिस टीम मौके पर गई और सुनील केंडा और महेंद्र को डीजे के साथ कोतवाली ले आई। दोनों के विरूद्ध कोलाहल अधिनियम की कार्रवाई की गई।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.