pub-7443694812611045 जिला बदर आरोपी होली खेलते पकड़ा गया-। - Agnichakra

जिला बदर आरोपी होली खेलते पकड़ा गया-।

शिवपुरी। कोतवाली पुलिस ने एक जिला बदर आरोपी को होली खेलते पकड़ लिया। टीआई बादामसिंह यादव को जानकारी
लगी कि आरोपी नंदू पुत्र नारायण कुशवाह निवासी शिवपुरी नगर में है। जबकि कलेक्टर के आदेश पर एसपी राजेश हिंगड़कर ने इसे जिले कि सीमा से बाहर रहने जिला बदर किया हुआ है। इस जानकारी के बाद इसे घर पर पड़ोसियों के साथ होली खेलते समय पकड़ लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.