pub-7443694812611045 शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस का फ्लैग मार्च लगातार जारी:- रन्नौद बदरवास कोलारस इंदार व आने जगह निकला पैदल प्लेंग मार्च - Agnichakra

शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस का फ्लैग मार्च लगातार जारी:- रन्नौद बदरवास कोलारस इंदार व आने जगह निकला पैदल प्लेंग मार्च


कोलारस  /रन्नौद :- डिवीजन में निकाला फ्लैग मार्च
 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में लोकसभा चुनाव को मद्येनजर रखते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है फ्लैग मार्च का मुख्य उद्येश्य आसामाजिक तत्वों एवं आपाराधिक पृवृत्ति वाले व्यक्तियों के मन में ये डर हमेशा रहे कि पुलिस सक्रिय है ताकि आमजन निर्भीक एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कर सके।
फ्लैग मार्च कोलारस डिविजन के कस्बा कोलारस, लुकवासा , बदरवास ,रन्नौद एवं थाना इंदार के ग्राम खतौरा, झण्डी, अम्हारा, बहरवा, एडवारा, बहादुरा, विनेगा, इमलावदी कुण्डाई,अलाउदी,एजवारा एवं थाना तेन्दुआ क्षेत्र में क्रिटिकल एवं बल्नरेबल मतदान केन्द्रों वाले ग्रामों में निकाला गया।
फ्लैग मार्च में एसडीएम कोलारस आशीष तिवारी, एसडीओपी कोलारस श्री अमरनाथ वर्मा, थाना प्रभारी कोलारस निरी. सुरेन्द्र सिंह सिकरवार, थाना प्रभारी बदरवास निरी. राजीव त्रिपाठी, थाना प्रभारी इंदार उनि. अजय जाट, थाना प्रभारी रन्नौद उनि. सुरेश बाबू शर्मा एवं पीटीएस बल के लगभग 150 से अधिक जवानों एवं अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से पैदल फ्लैग मार्च किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.