pub-7443694812611045 वन विभाग की टीम ने पत्थरों बोल्डरों से भरा ट्रैक्टर पकड़ा । साथ गांठ का फुल हुआ प्रयास परन्तु जप्ती में रखा तो लेकिन इतनी कम मात्र में अबैध सामग्री रखी कि चन्द रंग बिरंगे नॉट की दम पर टैक्टर ट्राली को रेंजर महेश शर्मा द्वारा छुड़बा दिया जायेगा। इसमें सबसे बड़ा कारण है कि कम मात्रा में जो वन क्षेत्र बजरी पत्थर भसुआ या लाल मुरम लकड़ी आदि सामग्री पड़की जाती है तो जुर्माना कम होता है । जबकि वन विभाग द्वारा हमेशा काफी मात्रा में अबैध सामग्री पकड़ी जाती है उसको पहले ही साथ गांठ करके कम दर्शाई जाती है कि जिससे जल्द बिना राजसास्त करे मशीनरी छोड़ दी जाती है। कम जुर्माना हो टैक्टर ट्राली पर उक्त वजह से रेंजर महेश शर्मा (कट्टु ) ने चन्द बोल्डर पत्थर रख कर कार्यवाई को तोड़ मड़ोड़ के कार्यवाई पेश कि।। जब रेंजर महेश शर्मा से सवाल जबाब पूछे तो भड़क गए और कहा गया कि पुरे पत्थर गए तेल लेने हम जो बता रहे है तो वही लिखो हमारा विभाग का मैटर है एक पत्थर होगा तो उस पर कार्यवाई होगी। यह बातो से साफ कहा जा सकता है कि रेंजर महेश शर्मा ने जम कर मामले में लीपा पोती कि है । :- और खूब साठ गांठ करके रिश्वत ली इस बात से परेहज नही किया जा सकता है। - Agnichakra

वन विभाग की टीम ने पत्थरों बोल्डरों से भरा ट्रैक्टर पकड़ा । साथ गांठ का फुल हुआ प्रयास परन्तु जप्ती में रखा तो लेकिन इतनी कम मात्र में अबैध सामग्री रखी कि चन्द रंग बिरंगे नॉट की दम पर टैक्टर ट्राली को रेंजर महेश शर्मा द्वारा छुड़बा दिया जायेगा। इसमें सबसे बड़ा कारण है कि कम मात्रा में जो वन क्षेत्र बजरी पत्थर भसुआ या लाल मुरम लकड़ी आदि सामग्री पड़की जाती है तो जुर्माना कम होता है । जबकि वन विभाग द्वारा हमेशा काफी मात्रा में अबैध सामग्री पकड़ी जाती है उसको पहले ही साथ गांठ करके कम दर्शाई जाती है कि जिससे जल्द बिना राजसास्त करे मशीनरी छोड़ दी जाती है। कम जुर्माना हो टैक्टर ट्राली पर उक्त वजह से रेंजर महेश शर्मा (कट्टु ) ने चन्द बोल्डर पत्थर रख कर कार्यवाई को तोड़ मड़ोड़ के कार्यवाई पेश कि।। जब रेंजर महेश शर्मा से सवाल जबाब पूछे तो भड़क गए और कहा गया कि पुरे पत्थर गए तेल लेने हम जो बता रहे है तो वही लिखो हमारा विभाग का मैटर है एक पत्थर होगा तो उस पर कार्यवाई होगी। यह बातो से साफ कहा जा सकता है कि रेंजर महेश शर्मा ने जम कर मामले में लीपा पोती कि है । :- और खूब साठ गांठ करके रिश्वत ली इस बात से परेहज नही किया जा सकता है।


वन विभाग की टीम ने पत्थरों बोल्डरों से भरा ट्रैक्टर पकड़ा ।


साथ गांठ का फुल हुआ प्रयास परन्तु जप्ती में रखा तो लेकिन इतनी कम मात्र में अबैध सामग्री रखी कि चन्द रंग बिरंगे नॉट की दम पर टैक्टर ट्राली को रेंजर महेश शर्मा द्वारा छुड़बा दिया जायेगा।





इसमें सबसे बड़ा कारण है कि कम मात्रा में जो वन क्षेत्र  बजरी पत्थर भसुआ या लाल मुरम लकड़ी आदि सामग्री पड़की जाती है तो जुर्माना  कम होता है ।



जबकि वन विभाग द्वारा हमेशा काफी मात्रा में अबैध सामग्री पकड़ी जाती है उसको पहले ही साथ गांठ करके कम दर्शाई जाती है कि जिससे जल्द बिना राजसास्त करे मशीनरी छोड़ दी जाती है।



 उक्त मामले में जब भी किसी अधिकारी या वन महकमे के कर्ता धर्ताओं द्वारा से पूछा जाता है कुछ हक बक सब बता देते कुछ मनगढ़न कहानी बता का सबाल जबाब से पडला झाड़ देते है।



 कम जुर्माना हो टैक्टर ट्राली पर उक्त वजह से रेंजर महेश शर्मा (कट्टु ) ने चन्द बोल्डर पत्थर रख कर कार्यवाई को तोड़ मड़ोड़ के कार्यवाई पेश कि।



मीडिया हॉउस न्यूज नेटवर्क रन्नौद मोहम्मद फरहान काजी| जनपद बदरवास के अंतर्गत आने वाली पंचायत माडा बीट से अवैध खनन कर पत्थर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को वन विभाग की टीम ने माडा बीट से नाकाबंदी कर दबोच लिया। वन विभाग की टीम को देखकर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर भागने लगा। टीम ने मौके पर ही चालक को पकड़ लिया तथा ट्रैक्टर को जब्त कर रन्नौद वन चौकी पर ले आए। बदरवास रेंजर महेश शर्मा व उनकी टीम ने चार दिन से नाकाबंदी कर रखी थी। 



इसी दौरान माडा कस्बे की और से पत्थरों से भरा हुआ ट्रैक्टर आया जिसे रोककर जांच की गई तो चालक के पास कुछ भी ऐसी सामग्री नही थी जिससे राहत मिल सके।



  रेंजर महेश शर्मा कहना है कि अवैध रूप से पत्थर बोल्डर लेकर आ रहे राजेन्द्र लोधी  पुत्र जगन्नात लोधी निवासी माडा को ट्रैक्टर सहित अवैध खनन अबैध तरीके से परिवहन कर पत्थर लाते ट्रैक्टर को वन अधिनियम के तहत जब्त किया गया है।


जब रेंजर महेश शर्मा से सवाल जबाब पूछे तो भड़क गए और कहा गया कि पुरे पत्थर गए तेल लेने हम जो बता रहे है तो वही लिखो हमारा विभाग का मैटर है एक पत्थर होगा तो उस पर कार्यवाई होगी।


 यह बातो से साफ कहा जा सकता है कि रेंजर महेश शर्मा ने जम कर मामले में लीपा पोती कि है 

उक्त मामले में रन्नौद चौकी प्रभारी राजेन्द्र अवस्ती रन्नौद डिप्टी रेंजर से पूछा कि आज जो कार्यवाई रेंजर महेश शर्मा ने कि है तो कहा गया कि यह बात सत्य है कि माडा बीट से एक टैक्टर ट्राली बोल्डर पत्थर से भरी पकड़ी है लेकिन रन्नौद चौकी पर चन्द बोल्डर पत्थर ट्राली में डाल कर रख दिए है फिर से डिप्टी महोदय से पूछा कि वन विभाग की जगह से बोल्डर भरे थे जब टीम पहुची तो ट्राली खाली थी या भरी तो डिप्टी रेंजर राजेन्द्र अवस्ती ने कहा कि फुल भरी थी 


अब खाली क्यों पेश कि यह मामला समझ से परे है :-
और खूब साठ गांठ करके रिश्वत ली इस बात से परेहज नही किया जा सकता है।

जब रेंजर महोदय से कहा कि आप ने जो कार्यवाही कि वह टैक्टर में तो पत्थर फुल थे परन्तु धरातल पर आप ने कुछ और रख बाया है फिर बाकी के अबैध रूप से लाये पत्थर बोल्टर कहा है कहने लगे अब आपको जो छापना ने है छापते रहो हम देख लेंगे।

 तो मीडिया हॉउस टीम ने ग्रामीण से कुछ सबाल जबाब चाहे तो बताये गए कि बाकई में ट्राली रेंज इलाके से भर कर आई थी काफी मात्रा में अबैध बोल्डर थे लेकिन रेंजर महेश शर्मा ने साठ गांठ कर के ट्राली खाली कर बा दी और चन्द बोल्डर पत्थर ट्राली में रख कर रन्नौद चौकी पर रख दी गई जिससे कम मात्रा में जुर्माना हो और जल्द टैक्टर ट्राली छुट जाये फिर से रेंज इलाको को निस्तनावूद कर अपनी और रेंजर महेश कि जेब गर्म करते रहे।


बो तो गनीमत रही कि समय रहते मीडिया हॉउस टीम को भनक लग गई और सारा रायता फैला दिया ।


इनका कहना है पॉइंट टू पॉइंट

पत्रकार:-सर नमस्ते

डीएफओ लवित भारती शिवपुरी:-हाँ नमस्ते


पत्रकार :-फरहान काजी बोल रहा हु नईदुनिया टू अग्निचक्र मीडिया हॉउस।


डीएफओ:- जी हा बोलो


पत्रकार :-सर आज सुबह रन्नौद चौकी अंतर्गत माडा बीट से रेंजर महेश शर्मा ने एक टैक्टर ट्राली बोल्डर  पत्थर का पकड़ा और पकड़ने के बाद साठ गांठ कर वह टैक्टर ट्राली से भरा बोल्डर पत्थर खाली कर बा कर चन्द बोल्डर पत्थर रख उसको रन्नौद चौकी में रखबा दिया जिससे कम जुर्माने के साथ छुट जाये तो क्या कहना है उक्त मामले में


डीएफओ लवित भारती शिवपुरी:- आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है तो में एसडीओ साहब से बोल कर जांच कर बा लेता हु जो तत्व सामने आएंगे उस आधार पर कड़ी से कड़ी कार्यवाई करेंगे।

जब लवित भारती डीएफओ महोदय से भी पूछा गया कि कम मात्रा में यानी 4 से 5 पत्थर में कितना जुर्माना होता हे तो कोई मुनासिब जबाब नही नही मिला 

और सूत्रो की माने तो ट्रॉली भी चेंज की की जा चुकी है

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.