pub-7443694812611045 वरसात ने अपना ढंग से बरसना शुरू भी नही किया और हादसे आये देखने को मिल रहे है परन्तु अभी शासन प्रशासन के जिम्मेदार नुमाइंदों ने अभी तक कमर नही कसी न उसके बारे में सायद कोई पहल की 👉नहाने गया 11 बर्षीय मासूम डूब गया,मौत -:👈 - Agnichakra

वरसात ने अपना ढंग से बरसना शुरू भी नही किया और हादसे आये देखने को मिल रहे है परन्तु अभी शासन प्रशासन के जिम्मेदार नुमाइंदों ने अभी तक कमर नही कसी न उसके बारे में सायद कोई पहल की 👉नहाने गया 11 बर्षीय मासूम डूब गया,मौत -:👈





कोलारस । खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम भगौरिया से आ रही है। 

जहां बीते रोज गड्डे में नहाने गया एक युवक पानी में डूब गया। 

जिससे युवक की मौेके पर ही मौत हो गई। इस मामले की सूचना म्रतक के परिजनों ने पुलिस को दी। 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गड्डे से लाश को निकलवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया हैं।



जानकारी के अनुसार जीतेन्द्र पुत्र बबलू जाटव उम्र 11 साल निवासी भगौरिया अपने घर से नहाने की कहकर दोस्तों के साथ गया हुआ था।


 वह दोस्तों के साथ धजा के एक गड्डे पर पहुुंचे। जहां नहाने के दौरान मासूम जीतेन्द्र पानी अधिक होने से डूबने लगा।

 साथी उसे गड्डे में ही डूबता छोडकर घर भागे। जब तक परिजन पहुंचते मासूम की मौत हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.