pub-7443694812611045 आरोप👉BIG NEWS -: कांग्रेस को वोट नहीं दिए इसलिए कंट्रोल पर राशन नहीं मिल रहा👈 - Agnichakra

आरोप👉BIG NEWS -: कांग्रेस को वोट नहीं दिए इसलिए कंट्रोल पर राशन नहीं मिल रहा👈





 रन्नौद /शिवपुरी।  कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत इन दिनों गरीबों को उचित मूल्य की दुकान पर राशन न मिलने की शिकायत जिला प्रशासन से की हैं। 


ग्रामीणों का कहना है कि जिसके चलते जरूरतमंद लोगों को समय पर राशन तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बदरवास के अंतर्गत आने वाले ग्राम सुनाज का है।



गरीब लोगों को समय पर राशन तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है विगत चार माह से आदिवासियों को राशन सैल्समैन द्वारा नहीं दिया गया है। 


उक्त बात की शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधीश को दी हैं। 


परन्तु इसके बाद भी सैल्समैन की हटधर्मिता के कारण आदिवासी सहित ग्रामीण राशन से वंचित बने हुए हैं। 


अब देखना यह है कि शिकायत के बाद भी ग्रामीणों को उचित मूल्य की दुकान से राशन उपलब्ध हो पाता हैं या नहीं।


सुनाज पंचायत में राशन दुकान चलाने वाले सेल्समैन पर राजनीतिक नेताओं का हाथ होने के चलते कोई कार्यवाही नहीं की जा रही इसीलिए ग्रामीण जनों की शिकायत पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई और ना उन्हें राशन तक नही दिलाया गया जिसके चलते वह आला अधिकारियों से गुहार लगा लगा कर थक गए परंतु गरीबों की सुनवाई आज तक नहीं हुई।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.