प्रभारी नए एसपी का पुलिस कर्मी को सस्पेंड के बाद यू टर्न:-👈हत्या के आरोपी पर पुलिस अधीक्षक ने किया 5 हजार का इनाम घोषित:-👈✒
शिवपुरी। आज शिवपुरी पुलिस अधीक्षक शिवपुरी विवेक अग्रवाल द्वारा हत्या के अपराध में फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी हेतु ईनाम घोषित कर दिया है।
थाना इंदार में धारा 307, 341, 302 भादवि में फरार आरोपी सत्यभान पुत्र मन्ना जाटव उम्र लगभग 27 साल निवासी तरावली थाना इंदार जिला शिवपुरी की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा 5000रू का इनाम घोषित किया है ।
जो कोई भी व्यक्ति उक्त फरार आरोपी को बंदी बनाने या बंदी बनवाने या उसके द्वारा बंदीकरण की शक्ति का विरोध किए जाने पर विधि संगत आवश्यक बल प्रयोग कर बंदी बनाने या बनवाने के लिए सही सूचना देगा या बंदी करवाएगा या बंदी बनवाने में पुलिस की मदद करेगा उसको घोषित राशि के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं