:-✒ आर्शीवाद हॉस्पिटल में गलत इलाज से गई 3 वर्षीय मासूम की जान, पुलिस को सौंपा आवेदन।
शिवपुरी। जिले के पिछोर अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले खोड कस्बे की एम 3 वर्षीय बालक राजीव की मौत हो गई। इसके बाद गांव में मातम पसर गया। मृत बालक के पिता रामसिंह आदिवासी ने गांव में आर्शीवाद हॉस्पिटल के नाम से क्लीनिक संचालन करने वाले डॉ संजय गुप्ता पर लापरवाही का और गलत दवा देने के आरोप लगाते हुए खोड चौकी में एक शिकायती आवेदन सौपा हैं। पुलिस ने बच्चे का पीएम कराकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृत बालक के पिता रामसिंह आदिवासी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया हैं कि राजीव उम्र 3 साल को 5 दिन पूर्व बुखार आया था इस कारण उसने अपने बेटे को संजय गुप्ता के क्लीनिक पर दिखाया था। डॉ संजय गुप्ता ने बच्चे का ईलाज करते हुए कुछ दवाईया दी।
इन दवांईयो को बच्चे को दी जिससे उसकी हालत और बिगडने लगी। मंगलवार की देर शाम राजीव ने दम तोड दिया। पिता का कहना हैं कि डॉक्टर ने उसके बच्चे को गलत दवाईया दी हैं और इस कारण ही उसके बच्चे की जान गई हैं।
×××××××××✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒

कोई टिप्पणी नहीं