एस डी एम आशीष तिवारी के निर्देश में एक और बड़ी कार्यवाई 👉शासकीय राशि जमा न करने वाले सहायक समिति प्रबंधक पर मामला दर्ज 👈👉सरकारी पैसे का दुरूपयोग व किसानो के साथ धोखा धड़ी करने वालो पर लगातार एफ आई आर दर्ज
रन्नौद /शिवपुरी। रन्नाौद पुलिस ने सहकारी संस्था के सहायक प्रबंधक संतोष शर्मा निवासी सर्किट हाउस नाई की बगिया खुड़ा पर शासकीय राशि का दुरुपयोग कर शासन को जमा न करने पर सहकारिता विस्तार अधिकारी चमन सिंह पुत्र किरनपाल सिंह चौधरी निवासी धाकड़ मोहल्ला पोहरी रोड शिवपुरी की रिपोर्ट पर से प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
आरोपित समिति प्रबंधक ने सरसों, चना और मसूर के रुपए अपने निजी काम में ले लिए और संस्था में वह रुपए जमा नहीं किए।

कोई टिप्पणी नहीं