pub-7443694812611045 👉 दबंग सरपंच बद्रीलाल जाटव के पुत्र का दाखिला न होने पर सरपंच ने सहायक प्राचार्य बद्रीपाल पाल को जम कर कुटा 👈 - Agnichakra

👉 दबंग सरपंच बद्रीलाल जाटव के पुत्र का दाखिला न होने पर सरपंच ने सहायक प्राचार्य बद्रीपाल पाल को जम कर कुटा 👈


रन्नौद। रन्नौद के ग्राम माढ़ा गणेशखेड़ा में स्थित शासकीय हाईस्कूल के सहायक प्राचार्य बद्रीप्रसाद पाल के साथ सरपंच बद्री जाटव ने मारपीट कर दी और उसे शासकीय कार्य नहीं करने दिया। 


आरोपी सरपंच इस बात से नाराज था कि प्राचार्य ने प्रवेश प्रक्रिया बंद होने के बाद उसके पुत्र का स्कूल में दाखिला करने से इंकार कर दिया। 


पुलिस ने इस मामले में सरपंच बद्री जाटव के खिलाफ 353, 323, 294 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।


जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत माढ़ा गणेशखेड़ा के सरपंच बद्री जाटव के पुत्र का स्कूल में दाखिला स्कूल के सहायक प्राचार्य बद्रीप्रसाद पाल ने यह कहकर इंकार कर दिया था कि प्रवेश प्रक्रिया समाप्त हो गई है, ।


लेकिन आरोपी  सरपंच अपने पुत्र का दाखिला कराने के लिए प्राचार्य पर दबाव बना रहा था। इसी बात को लेकर आरोपी नाराज था और उसने प्राचार्य के स्कूल से बाहर आने के बाद पिटाई लगा दी।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.