pub-7443694812611045 आरोप :-👈सम्मान निधि के आवेदन के बदले पटवारी मांग रहे हैं रिश्वत किसानों ने बनाया वीडियो तो बिना आवेदन लिए ही भागा पटवारी। पटवारी से बात कि तो कहा गया मेने वहां दलाल नही सेट किये इस बात से नाराज होकर यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाला जा रहा है जबकि वीडियो में ऐसा कुछ नही है जिससे में गलत साबित हु।। वीडियो देखे - Agnichakra

आरोप :-👈सम्मान निधि के आवेदन के बदले पटवारी मांग रहे हैं रिश्वत किसानों ने बनाया वीडियो तो बिना आवेदन लिए ही भागा पटवारी। पटवारी से बात कि तो कहा गया मेने वहां दलाल नही सेट किये इस बात से नाराज होकर यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाला जा रहा है जबकि वीडियो में ऐसा कुछ नही है जिससे में गलत साबित हु।। वीडियो देखे

सम्मान निधि के आवेदन के बदले पटवारी मांग रहे हैं रिश्वत

किसानों ने बनाया वीडियो तो बिना आवेदन लिए ही भागा पटवारी।


पटवारी से बात कि तो कहा गया मेने वहां दलाल नही सेट किये इस बात से नाराज होकर यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाला जा रहा है जबकि वीडियो में ऐसा कुछ नही है जिससे में गलत साबित हु।



 मोहम्मद फरहान काजी रन्नौद--  सरकार की लाख कोशिशों के बाबजूद भी अधीनस्थ अमला गरीब और मजबूर लोगों को परेशान करने से बाज नही आ रहा है।


 कोलारस विधानसभा की तहसील रन्नौद के ग्राम अकाझिरी में किसानों से सूखा राहत एवं कृषक सम्मान निधि के दस्तावेज एकत्रित करने के बदले पटवारी नंदकिशोर धाकड़ द्वारा 200 रुपये मांगे जाने का मामला सामने आया है।


अकाझिरी के किसान रामकृष्ण राजपूत ने मीडिया को बताया कि उनके गांव का पटवारी नंदकिशोर धाकड़ पिछले कई दिनों से सम्मान निधि एवं सूखा राहत के दस्तावेज जमा करने के बदले 100 एवं 200 रुपये की मांग करता है। 



पूछने पर दस्तावेजों के साथ स्टाम्प ओर नोटरी कराना पड़ती है कहता है।


 जबकि शासन से ऐसा कोई आदेश नही है। आज परेशान होकर हमने वीडियो बनाने की कोशिश की तो हमारा आवेदन भी नही लिया और रन्नौद उठकर चले गए। 


अब हम किसके पास जाएं। अन्य किसानों की भी यही हालत है। 


हालांकि पटवारी एवं नायब तहसीलदार ने ऐसी किसी भी बात से साफ इंकार किया है। उन्होंने कहा कि किसानों से कोई पैसा नही मांगा जा रहा है। ये कुछ लोगों की पटवारी को परेशान करने की चाल  है।



इनका कहना है 

नंदकिशोर धाकड़ पटवारी 47 अकाझिरी
 हम हमारे हल्के में किसानो से कागजात लेने गए थे जो वीडियो में पैसे दे रहा है उसमे मेने तो कुछ नही माँगा और रही बात  आरोप की तो कोई दिक्कत नही में सही हु मेरी इतनी गलती मेने उक्त जगह जहाँ की वीडियो निकल कर अ रही है वहाँ दलाल नही बनाये इस लिए ऐसा कृत्य काम किया है जिस व्यक्ति ने शिकायत की है उसके कागज मेरे पास है और आप सभी ने वीडियो देखी होगी कि पैसे की कोई बात सामने नही आई

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.