pub-7443694812611045 ☝👉22 बर्षीय बेटे ने हिम्मत जुटा कर अपने ही बाप को जेल की हवा खिलाने इंदार थाना में रिपोर्ट लिखवाई-:✒ ☝👉चार लड़की तीन लड़के की मां के चरित्र पर शक:-☝👈 👉 पति ने गला रेत कर कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट:-☝👈✒ ☝👉क्षेत्र में चर्चाओ का बाजार गर्म -:👈 👉सूत्र-: एक दिन पहले देखा था किसी व्यक्ति के साथ जो देर रात्रि 8 बज कर 36 मिनिट पर घटना की प्लानिंग कर के सुला दिया जिंदगी भर के लिए:-👈 ☝👉 और चार लड़की तीन लड़के के ऊपर से हटा दिया माँ का हाथ✒ यह कैसा पति बिना पूरी तहकी कात किये अपनी जीवन अर्धांग्नी को खत्म कर दिया बिन माँ का कर दिया पूरी फेमली को बड़ा पेचीदा सबाल क्या आरोपी खुद घर में सोतन लाने के विचार में था जो उक्त घटना को अंजाम दे दिया.............✒ - Agnichakra

☝👉22 बर्षीय बेटे ने हिम्मत जुटा कर अपने ही बाप को जेल की हवा खिलाने इंदार थाना में रिपोर्ट लिखवाई-:✒ ☝👉चार लड़की तीन लड़के की मां के चरित्र पर शक:-☝👈 👉 पति ने गला रेत कर कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट:-☝👈✒ ☝👉क्षेत्र में चर्चाओ का बाजार गर्म -:👈 👉सूत्र-: एक दिन पहले देखा था किसी व्यक्ति के साथ जो देर रात्रि 8 बज कर 36 मिनिट पर घटना की प्लानिंग कर के सुला दिया जिंदगी भर के लिए:-👈 ☝👉 और चार लड़की तीन लड़के के ऊपर से हटा दिया माँ का हाथ✒ यह कैसा पति बिना पूरी तहकी कात किये अपनी जीवन अर्धांग्नी को खत्म कर दिया बिन माँ का कर दिया पूरी फेमली को बड़ा पेचीदा सबाल क्या आरोपी खुद घर में सोतन लाने के विचार में था जो उक्त घटना को अंजाम दे दिया.............✒


22 बर्षीय बेटे ने हिम्मत जुटा कर अपने ही बाप को जेल की हवा खिलाने इंदार थाना में रिपोर्ट लिखवाई-:✒


चार लड़की तीन  लड़के की मां के चरित्र पर शक:-
👉 पति ने गला रेत कर कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट:-


क्षेत्र में चर्चाओ का बाजार गर्म -:👈


👉सूत्र-: एक दिन पहले देखा था किसी व्यक्ति के साथ जो देर रात्रि 8 बज कर 36 मिनिट पर घटना की प्लानिंग कर के सुला दिया जिंदगी भर के लिए:-👈



☝👉 और चार लड़की तीन लड़के के  ऊपर से हटा दिया माँ का हाथ✒ 
यह कैसा पति बिना पूरी तहकी कात किये अपनी जीवन अर्धांग्नी को खत्म कर दिया



बिन माँ का कर दिया पूरी फेमली को

बड़ा पेचीदा सबाल क्या आरोपी खुद घर में सोतन लाने के विचार में था जो उक्त घटना को अंजाम दे दिया.............✒



 रन्नौद /शिवपुरी/-खबर कोलारस अनुविभाग के थाना इंदार क्षेत्र के ग्राम जरियाई से आ रही है, ।




जहां पर देर रात्रि 8 बज कर 36 मिनिट पर एक पति ने अपनी 50 वर्षीय पत्नी को चरित्र पर शक होने के चलते कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया है। 



जानकारी के अनुसार इंदार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जरियाई गांव में रहने वाले हरिओम आदिवासी और उसकी पत्नी मुन्नी आदिवासी के बीच आमतौर पर झगड़ा होता रहता था।


 हरज्ञान अपनी पत्नी के हमेशा चरित्र पर आरोप लगाते रहता था ।


इसी बात को लेकर विगत रात्रि हरज्ञान और उसकी पत्नी मुन्नी आदिवासी में झगड़ा हुआ।



 मामला इतना बढ़ गया कि हरज्ञान ने पास में रखी कुल्हाड़ी उठाकर अपनी पत्नी में दे मारी।


 जिससे उसकी मौत हो गई। इस पूरे प्रकरण में हैरान करने वाली बात यह है कि हरज्ञान की पत्नी मुन्नी आदिवासी की उम्र 50 साल है और वह 7 बच्चों की मां है ।



 उसके बाद भी पति द्वारा चरित्र के लालछन लगाया जाना समझ से परे है।



पुलिस को जानकारी लगी तो गाँव रवाना हुई लेकिन रास्ता दलदल में तब्दील था, इसलिए पैदल चलकर गाँव पहुंची और पड़ताल शुरू की।




घटना के बाद 22 बर्ष के बेटे मंगल ने हिम्मत दिखाई और थाना जा कर अपनी मुँह बोली जवान से आरोपी पिता के खिलाफ रिपोर्ट लिखबाई।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.