pub-7443694812611045 अपहरण कहानी में 3 जिले की पुलिस थी परेशान जिसे रन्नौद एफ आर 17 ने चन्द घण्टो की महनत से सफलता हासिल कि👈 डायल 100 एफ आर 17 ने इसकी चन्द घण्टो के अंदर सफलता प्राप्त की है एसपी ने अवॉर्ड देने की भी बात कहि है व कम समय में पुलिस का सरदर्द बनी बालिका को पकड़ने में बुलन्दी हासिल कि - Agnichakra

अपहरण कहानी में 3 जिले की पुलिस थी परेशान जिसे रन्नौद एफ आर 17 ने चन्द घण्टो की महनत से सफलता हासिल कि👈 डायल 100 एफ आर 17 ने इसकी चन्द घण्टो के अंदर सफलता प्राप्त की है एसपी ने अवॉर्ड देने की भी बात कहि है व कम समय में पुलिस का सरदर्द बनी बालिका को पकड़ने में बुलन्दी हासिल कि





 उदय भान सिंह चौहान कॉस्टेबल
सद्दाम खान एफ आर बी 17 डायल 100 चालक को मिले अवॉर्ड 


राजस्थान से अपहरण नाबालिग बालिका शिवपुरी के इंदार थाना से बरामद, पड़ोसी युवक ने किया था अपहरण 




डायल 100 एफ आर 17 ने इसकी चन्द घण्टो के अंदर सफलता प्राप्त की है एसपी ने अवॉर्ड देने की भी बात कहि है व कम समय में पुलिस का सरदर्द बनी बालिका को पकड़ने में बुलन्दी हासिल कि




 रन्नौद/ शिवपुरी :- राजस्थान के कस्बा थाना चोकी सवात से 5 दिन पूर्व को मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के थाना इंदार के यानि पड़ोसी युवक द्वारा एक नाबालिग बालिका का अपहरण कर लिया गया जिसे आरोपी 5 दिन से जिले घूम घाम कर  खुदके निवास ठाठी कस्बे में एक कमरे में बंधक बना रखा था। सुना यह भी है दोनों ने शादी कर ली जबकि उक्त युवक की पहले ही शादी हो चुकी और दो बच्चे भी है ।


डायल 100 एफ आर 17 की पुलिस ने गांव के पास से बालिका को बरामद कर कस्बा थाना की पुलिस के समक्ष पेश किया है, जबकि आरोपी को भी कस्बा थाना पुलिस अपने साथ ले गई है।


पुलिस ने बालिका को पिता के सुपुर्द कर दिया है।



आरोपी राम क्रष्ण जाटव पुत्र काशी राम जाटव 27 उम्र निवासी ठाठी 

लड़की का नाम रीना वर्मा पिता राम चरण वर्मा निवासी देवरी थाना कस्बा थाना चोकी सवास्त राजस्थान


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.