pub-7443694812611045 BIG वीडियो देखे पूरी👇 बिना बोर्ड लगा कर चला रहे पीडीएस दुकान। शासन के नुमाइंदे बे खबर 👈 ग्राम ठाठी में स्थित राशन की दुकान अधिकारी खुल्ला संरक्षण। ठाठी के ग्रामीणों को नहीं मिला चार माह से खाद्यान ग्रामीण का ग़ुस्सा फूटा ।जिम्मेदार मोन बॉक्स:-1 जाटव समाज को दलित होने का भी भेद भाव दिखाया जा रहा है दबंग सेल्समेन शीलकुमार यादव द्वारा। बॉक्स:-2 फरमान:- नई सरकार और पूर्व टाइगर की सरकार ने गरीब को पीडीएस की दुकान पर कोई दिक्कत नही होने देंगे यहां तो दलित से भेद भाव किया जा रहा है।। आलम यह कि चार माह की गड़बड़ी कर डाली काला चोर सेल्समेन चोर ने। दुकान के बाहर कोई बोर्ड भी नही लगा है पीडीएस की दुकान होने का संकेत नही है और यह बड़ी ही झाल मेल दिखाई दे रही है तभी तो बोर्ड नही चस्पा है आखिर इन बातो को लेकर जिम्मेदार बे खबर क्यों बने रहते है। - Agnichakra

BIG वीडियो देखे पूरी👇 बिना बोर्ड लगा कर चला रहे पीडीएस दुकान। शासन के नुमाइंदे बे खबर 👈 ग्राम ठाठी में स्थित राशन की दुकान अधिकारी खुल्ला संरक्षण। ठाठी के ग्रामीणों को नहीं मिला चार माह से खाद्यान ग्रामीण का ग़ुस्सा फूटा ।जिम्मेदार मोन बॉक्स:-1 जाटव समाज को दलित होने का भी भेद भाव दिखाया जा रहा है दबंग सेल्समेन शीलकुमार यादव द्वारा। बॉक्स:-2 फरमान:- नई सरकार और पूर्व टाइगर की सरकार ने गरीब को पीडीएस की दुकान पर कोई दिक्कत नही होने देंगे यहां तो दलित से भेद भाव किया जा रहा है।। आलम यह कि चार माह की गड़बड़ी कर डाली काला चोर सेल्समेन चोर ने। दुकान के बाहर कोई बोर्ड भी नही लगा है पीडीएस की दुकान होने का संकेत नही है और यह बड़ी ही झाल मेल दिखाई दे रही है तभी तो बोर्ड नही चस्पा है आखिर इन बातो को लेकर जिम्मेदार बे खबर क्यों बने रहते है।




 रन्नौद/ शिवपुरी :- जिले की तहसील बदरवास के तहत आने वाली ग्राम  पंचायत गंगोनी/ ठाठी में शासकीय उचित मूल्य की दुकान है ।


जो कि 5 से 6 माह ही हूए है उक्त जगह पीडीएस की दुकान आते ही सेल्समेन ने अपनी पो बारह करने की जुगाड़ में लग गए है।


 नतीजा सामने आया कि चार माह से दलित जाटव समाज के लोग को मट्टी तेल व आदि सामग्री नही दी गई है ।



कल जब ग्रामीण सेल्समेन के पास दुकान पर पहुचे तो वहां कुछ नही दिया और वह डर के मारे  वहां से भयभीत होकर चले गए।


 क्योंकि सरकार कांग्रेस की है ओर सरकार के कर्ताधर्ता लगे हुए पीडीएस का संचालन करने में अब सबाल यह उठ रहा है कि कमलनाथ सरकार के मंत्रियो का कहना है पीडीएस की दुकानों को समय पर दिशा निर्देश दे रहे है कि सही और सुचारू रूप से खाद्यान का वितरण किया जाये।





 परन्तु यहां तो कुछ और ही दिख रहा है बदरवास विकासखंड के अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्र में राशन दुकान संचालकों को मनमर्जी काम और अधिकारी की जेब भरने की खुली छूट दे रखी है।


 आलम यह कि चार माह की गड़बड़ी कर डाली काला चोर सेल्समेन चोर ने।


हम बात कर रहे है थाना इंदार क्षेत्र के ग्राम ठाठी में संचालित राशन दुकान की, जहां सेल्समैन शील कुमार यादव  द्वारा गरीबों का हक का मिलने वाला राशन को डकारने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे है। 




सेल्समेन का कहना है में हर माह खाद्यान का वितरण करता हु दो माह से तेल नही आया सो नही बाटा ।



पुरे जाटव समाज ग्रामीणों का आरोप है वह चार माह से कुछ नही मिला।

एक ग्रामीण से बात कि तो कहने लगा मुझे हर माह सब सामग्री मिलती है बड़ा ही सबालिया बिषय है।



लगता है सेल्समेन द्वारा भेद भाव किया जाता है।
जबकि वास्तिवकता यह है, कि सैकड़ों लोगों को कई महिने का राशन मिला ही नहीं है।  एक बड़ा सवाल है।



ग्रामीण क्षेत्रों में राशन दुकान के सेल्समैन की मनमर्जी के चलते उपभोक्ताओं को कई माह से नियमित रूप से राशन नहीं मिल रहा है।


 ऐसे में उपभोक्ता आए दिन राशन के लिए राशन दुकान के चक्कर लगा रहे हैं। 



ठाठी के ग्रामीणों ने बताया कि विभाग के अधिकारी का संरक्षण इस कदर है, कि कोई ग्रामीण किसी राशन दुकान संचालक की शिकायत भी करता है तो दुकान संचालक का कुछ नहीं होता है। 


ग्रामीणों ने बताया कि पहले कई बार राशन नहीं मिलने और राशन दुकान समय पर नहीं खुलने की शिकायत की गई। इसके बाद भी अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं की है।




  दुकान के बाहर कोई बोर्ड भी नही लगा है पीडीएस की दुकान होने का संकेत नही है और यह बड़ी ही झाल मेल दिखाई दे रही है तभी तो बोर्ड नही चस्पा है आखिर इन बातो को लेकर जिम्मेदार बे खबर क्यों बने रहते है।


इनका कहना है :- रूपेंद्र परमार फ़ूड स्पेक्टर बदरवास
आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है कल तो ईद है में परसो जा कर ग्रामीण की शिकायत सुनता हु अगर ऐसा कुछ है कार्यवाई की जावेगी।


इनका कहन है
ग्रामीण भूरा जाटव निवासी ठाठी
मुझे चार माह से खाद्यान नहीं मिला है 
राशन दुकान के और भी उपभोक्ताओं को बीते दिन सामग्री नही मिली न और कई माह से वितरण नही किया गया


भूरा व अनेक ने बताया कि राशन दुकान के सेल्समैन द्वारा समय पर राशन नहीं दिया जाता है। सेल्समैन कब राशन दुकान खोलता है और कब बंद करता है। 


इसका कोई समय नहीं है। जब राशन सामग्री वितरण करते है तब भी दिनभर दुकान नहीं खुलती। 


सेल्समैन अपनी मनमर्जी के हिसाब से चाहे जब दुकान खोलते है। 


उपभोक्ताओं को जब दुकान खुली होने का पता चलता तब उपभोक्ता राशन लेने के लिए दुकान पहुंचते हैं। 


दुकान पहुंचने तक उपभोक्ताओं को दुकान बंद मिलती है। ऐसा दिनाक 10 अगस्त को भी हुआ जब इसका लोगो ने विरोध किया तो दबंग होने के उससे डरा दिया ।


इनका कहना 👇मान सिंह जाटव 
ग्राम ठाठी की कण्ट्रोल पर हर बार सामग्री कम दी जाती है ओर कई माह से चावल और तेल नही दिया हम कहा जाये दलित समाज से है और कंट्रोल वाले सरकार के ही लोग है दबंग यादव है इस लिए नईदुनिया से मदद की गुहार लगाई है।

इनका कहना है 👇 कला बाई जाटव निवासी ठाठी
यह नई कण्ट्रोल की दुकान से हम ग्राम वासी परेशान है समय पर खाद्यान नही देता इसे हटाया जाये।

इनका कहना है👇
बिर्जेश जाटव निवासी ठाठी
जबसे शीलकुमार यादव पर पीडीएस की दुकान आई है वह सही काम नही कर रहा  है 3 से 4 माह से तेल और अन्य सामग्री नही दी।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.