BIG आखिर कब विवाद मुक्त रहेगा पूरन खेड़ी टोल प्लाजा। जिम्मेदार लोग नियम तोड़ने वालो पर क्यों नही करता कार्यवाई #कड़ी:-👈बस चालक की दबंगई, बिना टोल चुकाए निकाली बस, टोल कर्मचारी को कुचलने का प्रयास, देखें
शिवपुरी/कोलारस । खबर जिले के सबसे चर्चित रहे पूरनखेडी टॉल प्लाजा से आ रही है।
जहां बीते रोज एक बस चालक ने दबंगई दिखाते हुए बिना टोल चुकाए बस को निकाला।
इतना ही नहीं जब टोल के कर्मचारी के उक्त बस को रौकने का प्रयास किया तो बस के चालक ने उसके उपर बस चढाने का प्रयास किया।
हांलाकि इस मामले की शिकायत टोल प्रबंधन ने पुलिस को नहीं की।
परंतु इस तरह की गुण्डागिर्दी ने टोल प्रबंधन पर ही सबाल खडे कर दिए।
कि आखिर सारे नियम कायदे मात्र आम जन के लिए है।
जबकि दंबग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी से अशोकनगर की ओर चलने बाली यादव बस सर्विस बीते रोज अशोकनगर से शिवपुरी की ओर से बिना टोल चुकाए गुजर गई।
उसके बाद बस फिर से बापिस आई तो फिर बिना टोल चुकाए गुजरने लगी।
जब टोल पर पदस्थ कर्मचारी भानू तोमर ने उक्त बस को रोकने का प्रयास किया तो बस के चालक ने भानू तोमर पर ही बस को चढाने का प्रयास किया।
और दबंगई दिखाते हुए उक्त बस को लेकर चला गया।

कोई टिप्पणी नहीं