श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी के निर्देशन में प्रतिकार अभियान के तहत थाना रन्नोद के ग्राम मैंघोनाडॉग नशा मुक्ति के संबंध में सुझाव एवं समझाइश दी गई पुलिस ने समझाए नशे के नुकसान, कहा- अच्छे भविष्य के लिए छोड़ दें नशे की लत मैंघोनाडॉग में मादक पदार्थों से होने वाले नुकसान से बचाने एवं नशा मुक्ति को बढ़ावा देने के कहा...
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी के निर्देशन में प्रतिकार अभियान के तहत थाना रन्नोद के ग्राम मैंघोनाडॉग नशा मुक्ति के संबंध में सुझाव एवं समझाइश दी गई
पुलिस ने समझाए नशे के नुकसान, कहा- अच्छे भविष्य के लिए छोड़ दें नशे की लत
मैंघोनाडॉग में मादक पदार्थों से होने वाले नुकसान से बचाने एवं नशा मुक्ति को बढ़ावा देने के कहा...
रन्नौद :- रन्नौद थाना अंतर्गत ग्राम मैंघोनाडॉग में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देश में नशा मुक्ति अभियान के तहत आज रन्नौद थाना प्रभारी सुरेश बाबू शर्मा ने एवं उनकी टीम ने लोगो के बीच पहुच कर ।
नशा करने से क्या दिक्कत है और उनकी बिस्तार से जानकारी दी ।
नशा मुक्ति अभियान के मौके पर लोगो जागरूकता किया रन्नौद थाना प्रभारी ने नशा न करने का संकल्प दिलाया।
थाना प्रभारी ने कहा कि नशा चाहे कुछ भी हो शरीर के लिए घातक है।
नशा से मनुष्य आर्थिक तंगी का शिकार हो जाता है।
नशे की वजह से घरेलू हिंसा के मामले अधिक उजागर हो रहे हैं।
उन्होंने बताया कि बच्चों में भी नशे की लत लग रही है।
चोपाल में समाज के निर्माण के लिए नशा मुक्ति संकल्प अभियान पर जोर देना होगा।
इस अभियान के तहत पुलिस के जवानों ने लोगों को नशे से होने वाली तमाम बीमारियों के बारे में समझाइश देकर नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया।
थाना प्रभारी ने बताया नशा मुक्ति अभियान के तहत हाट बाजार व गांव गांव में लोगों को नशे से दूर रहने की सलाह दी गई।
खासतौर पर युवा पीढ़ी को नशे की लत से दूर रहने की समझाइश दी गई।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वालों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। साथ ही ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं