एसपी के निर्देश में व कोलारस एसडीओपी के मार्ग दर्शन में ए डी टीम की बड़ी छापे मार कार्यवाई बड़े सट्टा किंग गुल्ला नामदेव और राजू पण्डे व बन्टी आचार्य हुए फरार ।
गांव के लोगो ने नाम न छापते हुए थाना प्रभारी रन्नौद को साफ छवि बताया व रन्नौद पुलिस स्टाप ने कुछ सट्टा किंग को रफू चक्कर कर भगाया।
रन्नौद और कोलारस पुलिस ने पकड़ा सट्टा, एक आरोपी गिरफ्तार 5 हजार 380 सो रूपये पर्ची व लेखा जोख़ि सामग्री पकड़ी।
रन्नौद :- रन्नौद थाना के कस्बे में ही रन्नौद व कोलारस पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को रजक मोहल्ले में दबिश देकर एक सट्टा कारोबारी को गिरफ्तार किया है । साथ ही उसके पास से 5 हजार 380 सो रुपये सट्टा के जब्त किये हैं।
साथ ही इस कारोबार से जुड़े आरोपी बीरू रजक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया बीरू रजक लम्बे समय से सट्टा कारोबार से जुड़ा हुआ है।
गांव के लोग ने बताया कि शहर का सट्टा किंग गुल्ला नामदेव बन्टी आचार्य और राजू पण्डे के लिए कई गांव के बे रोजगार लड़के काम करते है
और उसी के द्वारा संचालित इस कारोबार को वह चला रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके शहर में संचालित सट्टा कारोबार की परते खोलने के लिए अपनी मुहिम तेज कर दी है। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी की मुखबिरी पर वह सट्टा कारोबार से जुड़े किंग तक पहुंच सकती है और एक बड़ा सट्टा का गैंग पुलिस के हाथ आगामी समय में लग सकता है।
रन्नौद थाना प्रभारी एस बी बाबू शर्मा और कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा ने कहा है जल्द बड़े किंग को धर दबोचेंगे।
रन्नौद के रजक मोहल्ले में एक युवक को दबिश देकर सट्टा कारोबारी बीरू केवट को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से सट्टा का रजिस्टर और पर्ची 5 हजार 380 सो रूपये भी जब्त किया गया है। पकड़ा गया आरोपी किसी । कार्रवाई जारी है। जल्द ही और खुलासे हो सकते हैं।
अमरनाथ वर्मा एसडीओपी कोलारस अनुविभाग
कोई टिप्पणी नहीं