pub-7443694812611045 हर एक नम आँख ने दी अंतिम विदाई ख़ौफ़ नाक मंजर श्री नाथ के कार्यकाल में :-👆👈राजधानी भोपाल में गणेश प्रतिमा विसर्जन करने के लए खटलापुरा तालाब पर गए 11 लोगों की डूबने से मौत हो गई। वीडियो देखे कैसे हुई अन बेलेंस नाव - Agnichakra

हर एक नम आँख ने दी अंतिम विदाई ख़ौफ़ नाक मंजर श्री नाथ के कार्यकाल में :-👆👈राजधानी भोपाल में गणेश प्रतिमा विसर्जन करने के लए खटलापुरा तालाब पर गए 11 लोगों की डूबने से मौत हो गई। वीडियो देखे कैसे हुई अन बेलेंस नाव





भोपाल। राजधानी भोपाल में गणेश प्रतिमा विसर्जन करने के लए खटलापुरा तालाब पर गए 11 लोगों की डूबने से मौत हो गई।



तलाशी अभियान के दौरान बचावकर्मियों ने घाट से 11 लोगों को शव बरामद किए।



बचावकर्मियों के द्वारा रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है। बताया जाता है कि ये सभी नाव पर सवार थे और भारी बारिश के कारण खटलापुरा तालाब में भी बाढ़ का पानी पूरा भरा हुआ है।



 यहीं पर संतुलन खो जाने की वजह से ये हादसा हो गया।




बताया जाता है कि गणेश विसर्जन के दौरान ये हादसा हुआ था।



कुछ लोग नाव पर सवार होकर खटलापुरा के बीचोंबीच भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन करने के लिए गए थे।




उसी दौरान नाव पलट गई और ये हादसा हो गया। नाव पर कुल 19 लोग सवार थे। ये सभी लोग पिपलानी एरिया से आए थे और भगवान गणेश की बड़ी सी प्रतिमा को क्रेन की मदद से तालाब में विसर्जन करने जा रहे थे।




नाव पर बैठकर क्रेन के के सहारे प्रतिमा को तालाब के बीचों बीच ले जाने के दौरान ही नाव का संतुलन बिगड़ गया और फिर नाव पलट गई।



बॉक्स:-
नाव हादसे पर सरकार सख्त


मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल के खटला पुरा घाट पर गणेश विसर्जन के दौरान हुए नाव हादसे को बेहद दुखद बताते हुए इस दुखद घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिये है।




उन्होंने कहा है कि दुःख की इस घड़ी में सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।उनकी हर संभव मदद की जायेगी।



प्रत्येक मृतक के परिजजो को सरकार की तरफ़ से 4-4 लाख मुआवजा देने के उन्होंने निर्देश जारी किये।



उन्होंने कहा कि इस घटना में जाँच में जिसकी भी लापरवाही सामने आयेगी, उसे बख़्शा नहीं जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.