pub-7443694812611045 आयोजन:- जैन धर्म के दशलक्षण पर्व बड़े ही धूम धाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । बॉक्स:-सत्य, अहिंसा, परमो धर्म के नारे से गुंजायमान रहा शहर। - Agnichakra

आयोजन:- जैन धर्म के दशलक्षण पर्व बड़े ही धूम धाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । बॉक्स:-सत्य, अहिंसा, परमो धर्म के नारे से गुंजायमान रहा शहर।


आस्था:-

जैन धर्म के दशलक्षण पर्व बड़े ही धूम धाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।



बॉक्स:-सत्य, अहिंसा, परमो धर्म के नारे से गुंजायमान रहा शहर।

 रन्नौद :- कोलारस अनुविभाग के कस्बा रन्नौद नगर में आज नगर के जैन मन्दिर से जैन धर्म के दशलक्षण पर्व बड़े ही धूम धाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।



भाद्रपद शुक्ल पक्ष पंचमी से शुरू होकर अनन्त चतुर्दशी तक चलने वाले दशलक्षण महा पर्वों में विशेष रूप से भक्त संयम के साथ अपनी चर्या का पालन करता है ।



अनन्त चतुर्दशी को क्षमा वाणी पर्व भी श्री 1008 पार्श्वनाथ मंदिर में मनाया गया 
 श्री जी का अभिषेक , पूजन एवं आरती प्रतिदिन जैन  भक्तो द्वरा बड़े भाव से करते है ।



जैन समाज के भक्त अक्षय जैन ने बताया की 800वर्ष पुराने प्राचीन मंदिर श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर बड़ा जैन मंदिर बड़े हर्षोल्लास के साथ आज शुक्रवार को श्री जी का विमान जुलूस पूरे नगर होते हुए निकाला गया ।



इसके उपरान्त श्री जी का अभिषेक , पूजन आरती किया और सभी को वात्सल्य भोज किया गया ।



विमान के बाद पचराई  संघ के 1 वर्ष पूर्व होने पर श्री रुपेश कुमार जैन ( नेताजी ) श्री पवन कुमार जी जैन ( महरौली ) बालों का सम्मान किया गया 
 अजय जैन पंसारी द्वारा


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.