pub-7443694812611045 बारदात:-☝👈घर में घुसे चोर ने सोने-चांदी के आभूषण चुराए, संदिग्ध पर मामला दर्ज - Agnichakra

बारदात:-☝👈घर में घुसे चोर ने सोने-चांदी के आभूषण चुराए, संदिग्ध पर मामला दर्ज



शिवपुरी। करैरा के ग्राम वनगंवा में जितेंद्र पुत्र पंजाबसिंह कुशवाह के घर में घुसकर चोर ने सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए।



घटना रविवार शाम घटित हुई। उस समय परिवार के सदस्य अपने पड़ौसियों से बातचीत कर रहे थे। जब मकान मालिक को चोरी की जानकारी लगी तो उसने अपने स्तर पर जानकारी जुटाई तो उन्हें गांव के रहने वाले देवी सिंह कुशवाह पर संदेह हुआ और उन्होंने थाने पहुंचकर संदेही देवीसिंह के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया।




पुलिस ने प्रकरण कायम कर जांच शुरू कर दी है। जितेंद्र कुशवाह वनगंवा गांव में अपने परिवार के साथ निवास करता है।



रविवार को शाम करीब 6 बजे जितेंद्र उसके परिवार के सदस्य पड़ौसियों के साथ बातचीत कर रहे थे उसी समय उनके मकान में एक चोर घुस आया जिसने 30 हजार रूपए कीमत के आभूषण चुरा लिए।




 जिसकी भनक तक परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं लगी।



हालांकि घर के पास से उन्होंने गांव के देवीसिंह कुशवाह को निकलते देख लिया, लेकिन किसी को इस बात का आभास तक नहीं था कि वह उनके घर से चोरी करके निकला है।



कुछ देर बाद जब परिवार के लोग अपने घर पर पहुंचे तो उन्हें कमरे में सामान बिखरा हुआ मिला जिस पर उन्होंने अलमारी खोलकर देखी तो उसमें रखे आभूषण गायब थे।




 इसके बाद फरियादी ने जानकारी एकत्रित की और देवीसिंह कुशवाह की तलाश की तो वह गांव में नहीं मिला।




 जिससे उनको संदेह हुआ कि देवी सिंह ने उनके घर में चोरी की है और उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.