pub-7443694812611045 दुःखद घटना-:☝👈तालाब में मछली पकडने गए युवक को अचानक दौरा पड़ा पानी में जा गिरा :-मौत - Agnichakra

दुःखद घटना-:☝👈तालाब में मछली पकडने गए युवक को अचानक दौरा पड़ा पानी में जा गिरा :-मौत





शिवपुरी। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम इमलिया भरतपुर से मामला प्रकाश में आया है।।


जहां बीते रोज तालाब से मछली पकडने गया एक युवक तालाब में डूब गया।।


 जहां युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले की सूचना म्रतक के परिजनों ने पुलिस को दी।।


पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को निकलबाकर पीएम के लिए भिजवाया।।



 पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार रामसिंह पुत्र बिंदा आदिवासी उम्र 55 साल निवासी इमलिया भरतपुर मिर्गी के दौरों का मरीज था।।


बीते रोज वह अपने ही गांव में तालाब में मछली पकडने गया हुआ था। तभी अचानक उसे मिर्गी का दौरा आ गया और वह पानी में गिर गया। जिससे युवक की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.