pub-7443694812611045 BIG-:☝👈छः साल की गुमशुदा बच्ची की नहर में मिली लाश - Agnichakra

BIG-:☝👈छः साल की गुमशुदा बच्ची की नहर में मिली लाश




शिवपुरी:- जिले के खनियांधाना तहसील के बामौरकलां क्षेत्र के शंकरपुर में गुरूवार से लापता 6 साल की बच्ची रिया पुत्री रामेश्वर यादव की लाश नहर में मिली है।।


पुलिस ने बच्ची के शव को लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया तथा मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।।



बताया जाता है कि रामेश्वर यादव की पुत्री रिया गुरूवार को अचानक खेलते खेलते लापता हो गई और परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली।।


 दूसरे दिन शुक्रवार को शाम चार बजे के लगभग उसकी लाश राजघाट नहर में तैरती हुई मिली। बताया जाता है कि रिया दूसरे बच्चों के साथ खेल रही थी तभी वह नहर में गिर गई होगी।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.