BIG :-☝हत्या #खुद-खुशी👈सदिंग्ध हालात में मिली युवक की लाश ।पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है
शिवपुरी। खबर जिला मुख्यालय से सिटी कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर से आ रह हैं।।
जहां एक खेत में एक लाश पडी मिली हैं। इस लाश के पास एक शराब का क्वार्टर और जहरीली पदार्थ की डिब्बी मिली हैं।।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में लग रहा हैं कि मृतक ने दारू के नशे में जहर का सेवन कर लिया है।।
जानकारी के अनुसार आज सुबह फतेहपुर क्षेत्र के शिवपुरी पब्लिक स्कूल के पास स्थित एक खेत में एक अज्ञात लाश को स्थानीय निवासियो ने लावारिस हालत में देखा।।
तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। कोतवाली पुलिस ने जाकर जांच की तो लाश की पहचान रखबल रजक उर्फ हल्के पुत्र स्व:लालूराम रजक उम्र 42 साल निवासी ग्राम रातीकिरार रहने वाला है।
बताया जा रहा हैं कि मृतक शराब का आदी था और उसका सेवन करता था।।
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा हैं कि मृतक ने शराब के नशे में कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया।।
हालाकि यह स्थिती प्रारंभिक लग रही हैं हो सकता हैं किसी को दारू का सेवन करा कर कीटनाशक को पिलाकर हत्या कर दी हो। पुलिस इस मामले की सभी पहलुओ पर जांच कर रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं