pub-7443694812611045 BIG NEWS -:कुछ दिन पहले ही चिल्ला चिल्ला कर बोल रहा था कोरोना पीड़ित परन्तु नही देखा किसी ने हाल अब हुआ खुलासा शिवपुरी जिले के खनियांधाना का समीर निकला कोरोना पाजीटिव, चांदनी चौक सील ......जिले में और पहली दहशत। सीएमएचओ अर्जुनलाल शर्मा की साफ सुथरे वादों की खोली खोकली पोल जिम्मेदार अब नही ले रहे कार्यवाई की सुध हर समय लापरवाह रहते है सीएमएचओ अर्जुनलाल शर्मा - Agnichakra

BIG NEWS -:कुछ दिन पहले ही चिल्ला चिल्ला कर बोल रहा था कोरोना पीड़ित परन्तु नही देखा किसी ने हाल अब हुआ खुलासा शिवपुरी जिले के खनियांधाना का समीर निकला कोरोना पाजीटिव, चांदनी चौक सील ......जिले में और पहली दहशत। सीएमएचओ अर्जुनलाल शर्मा की साफ सुथरे वादों की खोली खोकली पोल जिम्मेदार अब नही ले रहे कार्यवाई की सुध हर समय लापरवाह रहते है सीएमएचओ अर्जुनलाल शर्मा







शिवपुरी। इस समय में शिवपुरी जिला ही नही हर जगह डराने वाली बात हो रही हैं।।




इसी बीच की बात है कि शिवपुरी में कोरोना पॉजिटीव का दूसरा मामला प्रकाश में आया हैं।।


खनियांधाना के समीर उम्र 28 साल की कोरोना 19 की जांच रिर्पोट पाजीटिव निकली हैं।।




खनियाधाना में 16 मार्च को हैदराबाद से लौटे सगीर अली (23) पुत्र अय्यूब खान को स्क्रीनिंग में सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत होने पर एंबूलेंस 108 से मंगलवार को शिवपुरी लाया गया था।।


दोनों के सैंपल दिल्ली भेजे थें।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.