pub-7443694812611045 BIG :- कोरोना की ओट मामला खोट जिम्मेदार हिस्सा लेकर बेबुनियाद वयान बाजी में व्यस्त☝ सरकारी हॉस्पिटल मार्ग पर ताने जा रहे निर्माण हेतु पिलर जिम्मेदार कोरोना महामारी में व्यस्त......? पूछने पर बदरवास तहसीलदार बोले अभी हम कोरोना में व्यस्त है यह काम न बताओ हमे ।क्या यह काम नही मौके का फायदा उठा रहे लोग - Agnichakra

BIG :- कोरोना की ओट मामला खोट जिम्मेदार हिस्सा लेकर बेबुनियाद वयान बाजी में व्यस्त☝ सरकारी हॉस्पिटल मार्ग पर ताने जा रहे निर्माण हेतु पिलर जिम्मेदार कोरोना महामारी में व्यस्त......? पूछने पर बदरवास तहसीलदार बोले अभी हम कोरोना में व्यस्त है यह काम न बताओ हमे ।क्या यह काम नही मौके का फायदा उठा रहे लोग







 फरहान काजी रन्नौद /शिवपुरी :- नगर में एक तरफ जहां कोरोना के चलते घरो में है हर व्यक्ति,,,,,।


 उधर  सरकारी रास्तों पर हो रहा अवैध निर्माण, की शिकायत कर अतिक्रमण हटाने की मांग,।





नगर के सरकारी अस्पताल पर जाने वाला मार्ग में अवैध अतिक्रमण करते हुए जयपाल राय ने माकन निर्माण हेतू पिलर बना रहा हैं।।



 जहां-तहां सरकारी नालों, तालाबों की जमीन और बीच रास्तों पर पक्के निर्माण किए जा रहे हैं।।




 तो वही एक ताजा मामला निकल कर अ रहा है सरकारी जगह व सरकारी अस्पताल  का है,।।


 जहां मेन रास्ता कम करते हुए जयपाल राय द्वारा पिलर बीम दीवार बनाकर गेट लगा ने के प्रयास निरन्त जारी किया जा रहा है।।




 इसके अलावा इसी जगह सरकारी नाले पर बीम डालकर उसे बंद कर भवन निर्माण शुरू हो गया है।।



इस संबंध में लोगों द्वारा लेकर राजस्व महकमा और अन्य अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई है।।



तब कहि जा कर ग्रामीण ने मीडिया से आम रास्तो पर अबैध निर्माण पर हटाने की गुहार लगाई।।


 अस्पताल के पास मस्जिद के सामने सरकारी रास्ते पर बनाइ जा रहे मकान के बीम से हर दिन नाले का पानी सड़क पर बहता नजर आएगा ,।।




अधिकारी चाहे तो अभी तत्काल में बन्द कराये निर्माण परन्तु ऐसा करने की बजाये उक्त निर्माण धारी का फोन कॉल पर इस प्रकार की बयान बाजी से सपोर्ट करते नही चुके बदरवास तहसीलदार कहि ऐसा तो नही अबैध कार्य के लिए माननीय ने कुछ साठ गांठ कर रखी तभी तो यह सम्भब है मामला।।




 लेकिन उसे बंद कर उसकी दिशा मोडऩे वाले अतिक्रमणकारी के खिलाफ शिकायतो के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई है।


इनका कहना है :- पवन शर्मा रन्नौद निवासी जहाँ से रोज गुजरते है लोग वहां बन्द की कन्डीशन


 हॉस्पिटल के पीछे रहने वाले पवन शर्मा ने मोहल्ले के एक राय परिवार पर मकान निर्माण में सड़क पर पिलर बीम दीवार बनाकर गेट लगाने का आरोप लगाते हुए राजस्व व मीडिया में शिकायत की है। उनका कहना है अतिक्रमण से रास्ता बंद जैसी स्थिति में हो जायेगा इसी क्षेत्र में एक सरकारी नाली को भी बंद करके उस पर पिलर खड़े किए जा रहे हैं। इस मोहल्ले के शर्मा सहित अन्य लोगों ने बताया कि सरकारी नाली व आम रास्ता पर अवैध निर्माण के कारण रास्ता चाक चोबंद बंद हो रहा है। बारिश में नाली का पानी आगे नहीं निकल पाने के कारण यह पानी लोगों के घरों में भरेगा।



बॉक्स :-

 शिकायत के बाद भी नही रुका निर्माण, कार्यवाई की आस मीडिया से जगी शर्मा सहित अन्य लोगो कि।






👇पहले यह नजारा हुआ जब गड्ढे खुदे अब भीम हो रहे खड़े







दूसरा कैप्चर में बीम बन कर तैयार हो रहे






कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.