BIG.....लॉक डाउन खुलते ही हर वर्ग की जेव पर डाला डांका रन्नौद थाना प्रभारी का उदासीन रवैया व आला अफसर के आदेश को हवा में उड़ाते हुए पूरा मार्किट बन्द कराया दुकानदारो में आक्रोश व्याप्त
रन्नौद/ शिवपुरी :- जिले की तहसील रन्नौद नगर के लिए भी जिला कलेक्टर के आदेश पूर्ण रूप से वापस लेते हुए सभी तहसील स्तर पर 4 तारीख वाले आदेश के तहत दुकान खोले जाने का निर्णय शिवपुरी कलेक्टर अनुग्रहा पी व कोलारस एसडीएम आशीष तिवारी के निर्देश में सभी दुकान खोली जानी थी ।
परन्तु ऐसा कुछ होता नजर नही आया और थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय ने अपनी मन मर्जी पूर्वक दुकाने बन्द करा दी।।
वह मामला रन्नौद नगर में निकल कर आया है रन्नौद थाना प्रभारी का फरमान था सुबह दुकान केवल मेडिकल और किराना व दूध सब्जी दुकान खोली जावेगी बो भी 10 बजे तक परन्तु ऐसा कुछ नही दिखा।
किराना दुकान देर शाम ढलते खुली रही और अन्य दुकान सुबह खुलते ही बन्द करा दी और आम जन व अन्य दुकानदार जिसकी दुकान नही खुली वह मायूस होकर घर को वेरान् लोट गए।
इस मामले में कोलारस एसडीएम आशीष तिवारी से बात करना चाही तो कॉल अटेंड नही हुआ जबकि रन्नौद थाना में पदस्थ एएसआई महेंद्र कुमार पाठक से बात की तो उनका कहना था आप बड़े साहब से बात करे हमे जैसा ऑडर दिया जाता है वह हमने किया ।।
जब लोगो की अबाज को देखते हुए कुछ पत्रकारो से बात की तो उनका भी यही कहना था कलेक्टर के आदेश के तहत आज से सभी दुकान खुला जावे ।
उक्त दुकान बन्द मामले मे जब ख़ास इंटरव्यू लिया गया दो नेताओ का देखे किस तरह मिला जबाब अब जिम्मेदार क्या रुख लेते है कार्यवाई के रूप में क्योंकि लॉक डाउन में राहत मिलने के बाद आखिर बन्द क्यों कराई दुकान बड़ा सबाल।
इनका कहना विपिन शर्मा भाजपा नेता रन्नौद :- आज रन्नौद में ही नही कई जगह दुकान खोलने के निर्देश कलेक्टर मैडम व कोलारस एसडीएम ने दिए और साथ सोशल डिस्टेंस के साथ परन्तु रन्नौद में तो दुकान न खुलबा कर शासन के आदेश की अभेलना की रन्नौद थाना प्रभारी ने साथ ही कल से शराब कारोबारी अपना जमगट जमा रहे शासन यह गलत करा रही है कोरोना महामारी में लॉक डाउन के तहत अभी शराब बन्द रहना चाहिए साथ ही मन्दिर मस्जिद खुलना चाहिए शासन को जबकि ऐसा न करते हुए शराब बिकबा रही बो भी अन्य दुकान से ज्यादा समय दिया जा रहा है यह गलत है और बहार से जितने लोग जिले की सीमा में अ रहे शासन के जिम्मेदार लोगो को कड़ी नजर रखना चाहिए......!
बॉक्स 2 :-इनका कहना है कामिल उद्दीन कांग्रेस नेता रन्नौद
जब कांग्रेस नेता कामिल उद्दीन से बात की तो बताया गया कि शासन का जो आदेश था उक्त आदेश को रन्नौद थाना प्रभारी को पालन करना था जबकि उन्होंने ऐसा नही किया और दुकाने बन्द करा दी जिससे दुकानदार व आम जन मायूस होकर घर चले गए उद्दीन का यह भी कहना है रन्नौद थाना में पदस्थ महेंद्र कुमार पाठक एएसआई जो कि पुलिस की खाकी बर्दी का रॉब झाड़ते है वह खुद नियम का पालन नही कर रहे है माक्स लगाये हुए व्यक्ति का भी चालान काट रहे जबकि खुद ऑन ड्यूटी बिना माक्स लगाये घूमते है गाड़ी में या बाइक पर......!

कोई टिप्पणी नहीं