132 - 33 खरेह के कर्मचारियों से मांगे 30 हजार , बाद में हटाने का ऑडियो वायरल,।।
बॉक्स :- माड़ा गणेश खेड़ा के नाम से आये 132 - 33 सब स्टेशन, पावर हाउस खरेह पर कर्मचारियों का हो रहा ,शोषण
मोहम्मद फरहान काजी@ रन्नौद/ शिवपुरी , जिले की तहसील रन्नौद के अंतर्गत आने वाला पावर हाउस खरेह, जहां पर तैनात कर्मचारियों को बिधुत ठेकेदार चेंज होते ही रिश्वत की चढ़ोत्तरी चढ़ाने के एवज वाला ऑडियो कर्मचारियों ने वायरल किया है जिसमे बताया गया कि आगे लंबे समय के लिए जमे रहना है तो वह चार लोगों के 30 हजार रुपये दे जाए बाद में सुनवाई नहीं होगी कर दिया ऑडियो वायरल,।।
जानकारी के अनुसार 132 खरेह पावर हाउस पर तैनात कर्मचारी ने ठेकेदार व बिजली विभाग के अधिकारियों की घुस खोरी से तंग आ कर लामबंद हो गए है और बड़ी सूझ बूझ से ऑडियो टेप कर विभाग की काली करतूत सब के सामने ला कर रख दी है अब ऐसे में कर्मचारियों अगर घूस भी देते है तो आगे जिम्मेदार पैसा लेने के बाद भी हटा देंगे ,इसी पीड़ा को देखते हुए 132 सब स्टेशन खरेह के कर्मचारियों ने कार्यवाई कर न्याय की गुहार लगाई है देखना यह होगा क्या कुछ कार्यवाई होगी,।
इन लोगो से मांगे, पैसे :- दिलीप लोधी पिता परमाल लोधी, उम्र 30 निवासी खरेह सिक्योरटी गार्ड, विशाल लोधी पिता परमाल लोधी उम्र 27 निवासी खरेह, सिक्योरटी गार्ड ,भानु लोधी पिता उत्तम लोधी उम्र 30 सिक्योरटी निवासी खरेह,भरत लोधी पिता करन सिंह लोधी उम्र 28 निवासी खरेह
बता दे कि सभी सिक्योरटी गार्ड को लगभग 8 हजार से 6 हजार 500 रुपये हाजरी के हिसाब से मिलते है, अब ऐसे में इन तथा कथित अधिकारी ठेकेदारों को पैसे देंगे तो कर्मचारी अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करेंगे बड़ा सबाल खड़ा हो रहा है एक तरफ प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान बड़े बड़े दावे करते है धरातल पर दावे कितने खरे है यह आम जन व कर्मचारियों व खूबी जनता है ,।
इनका कहना है , दिलीप लोधी 132 केबी सब स्टेशन कर्मचारी , हम पिछले काफी समय से ठेकेदार व बिजली विभाग के अधिकारियों से परेशान है ,अब ज्यादा दिक्क्क्त पैदा हुई इस लिए ,ऑडियो वायरल करना पड़ा है साथ ही, धर्मेंद्र कुशवाह ठेकेदार ने हमसे अधिकारी को देने मांगे 30 हजार न देने पर 3 अक्टूबर से हटा दिया है, जबकि अधिकारी ने सामने , मना कर दिया कि पैसे मत देना बाद में ऑडियो में यह दिख रहा है कि इनसे पैसे ले लो ठेकेदार साहब बाद में इनको हटा लेंगे,।
वही चारो कर्मचारियों कहना है कि ,पिछले तीन माह से सेलरी नही आई है साथ ही कर्मचारियों को पीने का पानी तक नहीं है,काफी समय से बोर खराब है इतना ही नही 6 महीने से कम्प्यूटर खराब पड़ा है लाख बार बोलने पर सुनवाई नही , सिस्टम चरम सीमा पर है पर अधिकारियों को पैसे चाहिए,,,।। 3 तारीख से काम पर आने को मना भी कर दिया गया है , जेई मनोज कुमार वर्मा द्वारा, अगर कोई चोरी होती है तो अधिकारी जिम्मेदार होंगे कर्मचारियों का कोई लेना देना नहीं।।


कोई टिप्पणी नहीं