मुस्लिम समुदाय ने रजा जमा मस्जिद पर आर एस एस के पथ संचलन का पुष्प बर्षा कर किया स्वागत,।।
नगर मे स्वागत कर हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल पेश की ,,,।।
मोहम्मद फरहान काजी@ रन्नौद/ शिवपुरी, जिले की नगर परिषद रन्नौद में आज मुस्लिम समुदाय ने आर एस एस के पथ संचलन का स्वागत कर चार चांद लगा दिए है, जो कि नगर में हिन्दू मुस्लिम एकता का संदेश दिया गया है, लोगो मे चर्चा का बिषय है ऐसा ही भाई चारा हिन्दू मुस्लिम की ओर से कायम रहे, जिससे जो लोग अमन चैन की फिजा में जहर घोलने का काम करते है उनके मुंह पर एक तमाचा है।
जानकारी के अनुसार , नगर रन्नौद में आज राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का पथ संचलन का मुस्लिम समुदाय द्वारा मस्जिद के बाहर स्टाल लगा कर पुष्प बर्षा कर भव्य स्वागत किया गया जो कि काफी चर्चा का बिषय बना हुआ है पथ संचलन पिछले कईं साल से निकलता आया है साथ ही हिन्दू समाज के युवाओं द्वारा पुष्प बर्षा कर स्वागत करते आये है इस बार मुस्लिम समुदाय ने स्वागत कर चार चांद लगा कर एकता की मिसाल पेश की गई है,।
स्वागत करने वालो में ,नूर मोहम्मद मंसूरी, अफजल शाह , मोहम्मद फरहान, फुरकान काजी, छोटू खान, आशिक मंसूरी, राजा अली आदि मुस्लिम युवाओं ने स्वागत किया


कोई टिप्पणी नहीं