ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने निकाली जुलूस रैली,।
जुलुश के बाद , नगर परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं समस्त पार्षद एवं शासन प्रशासन को माला पहना कर सम्मानित किया,।।
मोहम्मद फरहान काजी@ रन्नौद, / शिवपुरी, जिले की नगर परिषद रन्नौद में आज बड़े ही हर्ष उल्लाश से ईद मिलादुन्नबी का पर्व रविवार को मनाया गया। आज का दिन मुस्लिम समुदाय के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि हजरत मोहम्मद सल्लाहुअलैहिबसल्लम का जन्म हुआ था। हजरत मोहम्मद साहब के जन्म की याद में देश भर में ईद मिलादुन्नबी मनाया जा रहा है। यह दिन हजरत मोहम्मद साहब और उनके मोहम्मदी ए उम्मत को पूरी तरह समर्पित होता है।
जानकारी के अनुसार नगर रन्नौद में आज ईद मिलादुन्नबी पर लोग अपने घरों से निकलकर एक दूसरे को खुशी का इजहार करने के लिए मुबारकबाद देते रहे। इसके अलावा अलग अलग क्षेत्र से बड़ी तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोग इकट्ठा होकर जुलूस निकाले। जुलूस में बच्चे, बड़े और बुजुर्ग शामिल हुए । साथ ही जुलूस में हजरत मोहम्मद साहब की शिक्षाओं के बारे में बयान किया गया। हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के लिए लोग अपने घर दफ्तर दुकान से लेकर मस्जिद, सड़कों को सजाये हुए थे।
वही सुबह 9 बजे हजरत हाजी वली साहब व हजरत शेख हसन साहब की दरगाह शरीफ से नगर के बेदमऊ रोड से होते हूए रजा जमा मस्जिद पहुचे जहां से नारो के साथ जुलुश का आगाज किया , जुलुश को आगे बढ़ाते हुए देश भक्ति गजलों के साथ ,जुलुश पाल मोहल्ला, बटबार मोहल्ला ,पठान मोहल्ला, शेख मोहल्ला आदि मार्गो से होता हुआ बस स्टेण्ड रजा मस्जिद पर मोहम्मदी जुलुश की महफ़िल पहुची जहाँ दुआ होकर समापन किया गया,।
साथ ही मस्जिद कमेटी की ओर से , नगर परिषद रन्नौद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सभी पार्षदों का सम्मान किया गया, एवं नगर के विकास के बारे में चर्चा की गई है, उक्त सम्मान समारोह में नगर परिषद सीएमओ ,राम भरोसा शर्मा व तहसीलदार अरुण कुमार गुर्जर , थाना प्रभारी योगेंद्र सेंगर ,बिजली विभाग के सुपरवाइजर एम आर सिद्दीकी ,आदि मेहमानों का कार्यक्रम के बाद स्वागत किया गया,,,।।




कोई टिप्पणी नहीं