pub-7443694812611045 लाखो खर्च हुए थे ,पेवर्स ब्लाक सड़क बनाने में, 5 महीने में खस्ता हो गई हालत।, जिम्मेदार बेसुध - Agnichakra

लाखो खर्च हुए थे ,पेवर्स ब्लाक सड़क बनाने में, 5 महीने में खस्ता हो गई हालत।, जिम्मेदार बेसुध

 


पॉइंट 1,, पेवर्स ब्लाक धकसे तो कहि नाली जर्जर,घटिया निर्माण की खुली पोल।।


पॉइंट 2,, खुली घटिया निर्माण की खोकली पोल: घटिया क्वालटी की कम मात्रा में बिछाई डस्ट, नाली में थर्ड क्वालटी की लगा दी बजरी सीमेंट, हर मार्ग पर जर्जर नाली,।।


पॉइंट 3,, पूर्व में उठाया था मुद्दा जिम्मेदार के कान में नही रेंगी जुन्ह,।


पॉइंट 4,, नगर परिषद के वार्ड नम्बर 7 की पार्षद पुष्पा शर्मा जी ने ठेकेदार का पैसा रोकने एवं घटिया निर्माण की निंदा की गई थी,।


पॉइंट 5,, मुख्य मार्गो के पेवर्स ब्लाक भी गड्ढों में तब्दील, जगह-जगह से उखड़ रहे ब्लाक।।



मोहम्मद फरहान काजी@ रन्नौद, /शिवपुरी, :- जिले की नगर परिषद रन्नौद में चुनाव से पूर्व पूर्व सीएमओ विनय कुमार भट्ट ने नगर के चौमुखी विकास के लिए नगरीय प्रशासन भोपाल से मांगे गए कार्य मे पेवर्स ब्लाक लाखो खर्च कर बनाई,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रन्नौद से लेकर,शेख मोहल्ला हथाई, सदरबाजार, खटीक मोहल्ला ,राजकुमार विश्वकर्मा के मकान तक बनाई महज 5 महीने भी नहीं चल पाई है। पेवर्स ब्लाक सड़क पर जगह-जगह गड्ढे तो कहीं ब्लाक उखड़ कर बाहर आ गए है। घटिया सड़क निर्माण का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि सड़क के कई स्थानों के ज्वाइंट तक खुल गए हैं। वहीं कुछ जगह पर लगाए गए पेवर्स ब्लाक भी उखड़कर गड्डों में तब्दील हो गए हैं।






जानकारी के अनुसार नगर रन्नौद के वार्ड क्रमांक 5,6,7 में स्वीकृत पेवर्स एवं नाली निर्माण की लागत 25 लाख हुई थी जिसमे ठेकेदार ने भारी पैसे की बचत के चलते नगरीय प्रशासन की आंख में धूल झोंक कर अपने ताम झाम उठा कर भागने में कामयाब हो गया,। 





बता दे कि नगर परिषद रन्नौद के चौमुखी विकास के लिए बनाई गई पेवर्स ब्लाक रोड ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रन्नौद से लेकर,शेख मोहल्ला हथाई, सदरबाजार, खटीक मोहल्ला ,राजकुमार विश्वकर्मा के मकान तक बनाई सड़क को मजबूती देने के लिए सीएमओ व इंजीनयर ने अच्छे मेटेरियल से काम करने की सख्ती दिखाई थी, परन्तु वह सख्ती केवल मौखिक रही जिसका खामयाजा यह रहा कि सारा विकास जर्जर नजर आने लगा है,।।




नगरीय प्रशासन ने :- दावा किया था कि सड़क कई सालों तक खराब नहीं होगी, परन्तु महज 5 महीने में सड़क जवाब दे गई है। राजकुमार विश्वकर्मा ,हवेली मोहल्ला ,पोस्ट ऑफिस ,पायेगा मंदिर के समीप सड़क पर गड्ढे दिखाई देने लगे हैं। आगे चलने पर सड़क के ज्वाइंट खुलकर लंबी दरारे पड़ गई है। दरअसल सड़क निर्माण के दौरान तकनीकी खामी और गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखने से सड़क के ज्वाइंट खुले हैं। जो समय के साथ बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे ही, शंकर जी के मंदिर के पास एवं जैन मंदिर के यहां आते-आते सड़क पर कई गड्ढे हो गए हैं। मार्ग की हर एक नाली जगह जगह से टूट चुकी है सेन मोहल्ला में ब्लाक हर कदम पर धंसने की समस्या सामने आ रही है। इससे सड़क पर दरारे आने लगी हैं।




जिस समय निर्माण कार्य शुरू हुआ था तब ही घटिया निर्माण की खोकली पोल खुल गई थी, सड़क का घटिया निर्माण कार्य सामने आ गया था। जब सड़क पर जगह-जगह ब्लाक उखड़ गई थी। उस समय नगर परिषद रन्नौद के अधिकारियों एवं ठेकेदार ने घटिया निर्माण छुपाने के लिए सड़क पर गुणवत्ता हीन काम करवाया था ताकि अच्छा खासा अमाउंट बच सके,, साथ ही सड़क गारंटी पीरियड के बाद भी मेंटेनेंस नहीं 25 लाख रुपए की सड़क 3 वर्ष की गारंटी पीरियड में है। लेकिन इसके मेंटेनेंस की ओर नगर परिषद रन्नौद के किसी भी जिम्मेदार का ध्यान आकर्षित नहीं हैं। न तो ठेकेदार को नोटिस जारी किया न हीं कठोर कार्रवाई हुई, जिसका परिणाम है कि,पेवर्स ब्लाक उखड़े, फिसल रही गाडिय़ां, आम जन हो रहे चोटिल,,,।।




इनका कहना है, राजीव पांडये इंजीनियर नगर परिषद रन्नौद, जहाँ जहां पेवर्स ब्लाक रोड जर्जर हुई है उसको एक दो दिन में ठीक करा रहे है, हमने ठेकेदार की राशि भी रोक रखी है ,आगे काम ठीक नहीं होगा तो 10 प्रतिशत पैसा कटेगा ठेकेदार का साथ ही अन्य कार्यवाई भी की जाएगी,,।।



इनका कहना है , राम भरोसा शर्मा सीएमओ नगर परिषद रन्नौद, हमने नगर के लोगो की शिकायत पर आज ही इंजीनियर एवं ठेकेदार को काम दुरुस्त करने की हिदायत दी है, काम शुरू नही हुआ तो ठेकेदार पर कार्यवाई की जाएगी , पूर्व में हुए काम की जांच भी करा लेते है हम,इंजीनियर साहब से।।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.