दो साल से फरार स्थायी वारंटी को पुलिस ने पकड़ा,। न्यायालय में पेश किया जहां से जेल की कार्यवाई की गई,।।
रन्नौद, / शिवपुरी , जिले के रन्नौद थाना पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे एक स्थायी वारंटी हेमंत आदिवासी पुत्र ज्वाला आदिवासी उम्र 23 निवासी रन्नौद, को मुखबिर की सूचना से आदिवासी मोहल्ला टँकी के पास से पकड़ा जिस पर पूर्व में अपराध पंजीबद्ध था तब से फरार चल रहा था,।।
जानकारी के अनुसार रन्नौद पुलिस को मुखबिर की सूचना पर एक्सीडेंट केस में फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है उक्त आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से जेल की कार्यवाई की गई।।

कोई टिप्पणी नहीं