सुबह से रुक रूक कर हो रही तेज बारिश से किसान ,व व्यापारियों के चेहरे पर बड़ी चिंता की लकीर,।।
दोपहर ब शाम की तेज बारिश से अन्नदाता ने , खेत मे बोई फसल की लागत निकलने की छोड़ी आस,
बचे खुचे किसान की आपबीती सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रिया,।
मोहम्मद फरहान काजी@, रन्नौद / शिवपुरी, जिले भर में मानसून को करीब 15 से 20 पहले जाने के अनुमान लागये जा रहे थे , लेकिन वह अनुमान हवा हवाई हो रहे है साबित, जिससे किसान की आई हुई फसल खेत से उठाएं जाने की अब स्थिति में नजर नहीं आ रही है, जिसको लेकर किसान व व्यापारियों में चिंता की लकीर नजर आ रही है, आज नगर में सुबह से रुक रूक कर तेज बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखा कर बचे खुचे किसान पर भी भारी संकट ला दिया है सरकार ने केवल घोषणा की है धरातल पर कितना काम होगा यह तो आने वाला बक्त बताएगा फिलहाल बारिश ने अन्नदाता पर कहर बरपा दिया है साथ ही दीपावली के त्योहार पर ग्रहण सा लग गया है।।
जानकारी के अनुसार , नगर परिषद रन्नौद के किसानो पर आफत की बर्ष रही बारिश ने बुरा हाल कर दिया है , जबकि मानसून विभाग व कृषि विभाग की ओर से शिवपुरी जिला बारिश के तेज प्रकोप से वंचित था इसी कारण से अनेकों किसान ने अपनी खेत मे फसल को कटाई कर सूखने छोड़ दिया था, जिसका परिणाम हुआ कि किसान की फसल खेत मे ही रहने लायक रह गई है, अगर अब आगे बारिश होती तो किसान पूरी तरह पस्त हो जाएगा जबकि अगली फसल की बुबाई के लिए कई किसानो को लाले पड़ जाएंगे, ऐसे में सरकार को चाहिए कि समय पर किसान को उचित मुआवजा दिया जाए जिससे कुछ हद तक किसान भाइयों को राहत की सांस ले सके,।।


कोई टिप्पणी नहीं