रन्नौद के ऊर्जावान नेता, अफजल शाह बने विधायक प्रतिनिधि, लोगो ने दी बधाई,।।
बॉक्स :- युवाओं की टोली बना कर भाजपा की सदस्यता दिलाने में माहिर अफजल शाह रन्नौद को शासकीय महाविद्यालय रन्नौद में युवा सेल का"विधायक प्रतिनिधि" नियुक्त होने पर लगा बधाई का तांता
मोहम्मद फरहान काजी@ रन्नौद,/ शिवपुरी :- जिले की नगर परिषद रन्नौद में रहने वाले भाजपा के युवा नेता अफजल शाह को जिले के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशन में क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र रघुबंशी ने शासकीय महाविद्यालय रन्नौद में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त कर पत्र जारी किया है ,उक्त नियुक्ती कर आगे अच्छे से काम करने की नसीहत दी गई है, साथ ही तमाम अफजल शाह के चाहने वालो ने बधाई दी है,।।
जानकारी के अनुसार , नगर रन्नौद के रहने वाले अफजल शाह, को शीर्ष नेतृत्व ने अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष पद के काम को देखते हुए भाजपा पार्टी के प्रति लग्नशील कड़ी मेहनत देख आज शासकीय महाविद्यालय रन्नौद में विधायक प्रतिनिधि नियक्त किये गाए है यह उन्नती पर अनेकों जगह चर्चा हो रही है,।।


कोई टिप्पणी नहीं