ईद मिलादुन्नबी पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक हुई,आयोजित ।।
रन्नौद / शिवपुरी, जिले के रन्नौद नगर में थाना परिसर में आज शनिवार को मुस्लिम समुदाय व नगर के गड़मान्य नागरिकों द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब के योमे पैदाइश के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले पर्व को लेकर थाना प्रभारी रन्नौद योगेंद्र सिंह सेंगर के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मोहम्मद साहब के जन्म उत्सव पर निकलने वाले जुलुश के बारे में चर्चा की गई शांति के साथ पर्व मनाए जाने की की गई अपील,।
जानकारी के अनुसार नगर परिषद रन्नौद के थाना रन्नौद में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई,।बैठक में थाना प्रभारी ने बताया कि, जो रुड है उसी रुड से जुलुश निकाला जाए, साथ ही शांति सदभाव से जुलुश में एकता का परिचय दिया जाए,।
मुस्लिम समाज की ओर से हाफिज शाहबुद्दीन रजा ने बताया कि रविवार ईदमिलादुन्नबी के जुलुश के बाद,,रज़ा जमा मस्जिद सार्वजनिक रूप से प्रार्थना का आयोजन कर कार्यक्रम का समापन कर दिया जाएगा। देर रात्रि मस्जिद में मीलादे मुस्तफा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
वृद्धों व बच्चों का विशेष ध्यान रखें
थाना प्रभारी ने बताया कि एहतियात के तौर कार्यक्रम स्थल पर वृद्धों और छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में मौजूद , थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सेंगर , एवं समस्त पुलिस स्टाप, भाजपा बरिष्ठ नेता सुचेन्द्र बोहरे, भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह सिकरवार (बन्टी भैया) ,नगर परिषद रन्नौद के उपाध्यक्ष अमित बोहरे (गोलू), दिलावर हसन आजाद ,कौशलेश शर्मा समाज सेवी, हाफिज शहाबुद्दीन खान, जमील खान, जीतू तिवारी, मनोज जाट , जबल यादव, हरिओम परिहार ,कस्बा के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं