pub-7443694812611045 ख़बर का असर,,रन्नौद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 24 घण्टे में चोरी एवं लूट व मारपीट के दो आरोपी को पकड़ा भेजा जेल,।। - Agnichakra

ख़बर का असर,,रन्नौद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 24 घण्टे में चोरी एवं लूट व मारपीट के दो आरोपी को पकड़ा भेजा जेल,।।

 


गिरफ्तारी से पहले ही अग्निचक्र न्यूज ने अज्ञात चोर को नगर का अज्ञात शातिर बदमाश के अंक प्रकाशन किया था ।



शनिवार रविवार के दरमियान रात्रि मे घर मे घुसकर मारपीट कर जबरदस्ती पर्स छीनकर ले जाने वाले दो आरोपियों को 24 घंटे के अंदर रन्नौद थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल


मोहम्मद फरहान काजी@ रन्नौद, / शिवपुरी ,जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र में बीती रात्रि शनिवार व रविवार करीब 12 बजे नगर के दो अज्ञात चोर ने वृद्ध महिला के घर मे घुस कर पहले तो मारपीट की उसके बाद लूटपाट कर भगाने में कामयाब हो गए थे सुबह होते ही महिला रन्नौद थाना पहुची देर रात्रि घटित हुई घटना की जानकारी दी, रन्नौद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की पहचान कर तलाश शुरू कर दी थी ,इसी क्रम में रन्नौद थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी को मुखबिर से ख़बर लगी की बुजुर्ग महिला के घर मे घुस कर मारपीट व पैसे लूटने वाले दो आरोपी कही भागने की फिराक में है थाना प्रभारी ने टीम बना कर दबिश दिलबाई तो दो आरोपियों को महज 24 घण्टे में पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है,।।




जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र रन्नौद नगर में बीते दिनों लूटपाट व मारपीट का मामला प्रकाश में आया था जहां पीड़ित महिला रमको वाई 75 साल निवासी चंदेरी मोहल्ला रन्नौद ने पुलिस थाना रन्नौद को अपनी आप बीती घटना को दर्ज कराई थी ,रन्नौद पुलिस ने ततपरता दिखाते हूए केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी , महिला का प्राथमिक उपचार बदरवास हॉस्पिटल में कराया गया उसके बाद में उक्त महिला ने आरोपियों के नाम बताये जहाँ सुबह होते ही पुलिस ने आरोपियों की पड़ताल की तो महज 24 घंटे में रन्नौद पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है पहला आरोपी भरत जाटव पुत्र पूरन जाटव को ऊमर घाट से पकड़ा वही दूसरा आरोपी सर्जन पुत्र रघुवीर जाटव निवासी जाटव मोहल्ला रन्नौद के घर के पास से पकड़ने में सफलता हासिल की है,आरोपी गढ़ को पकड़ कर न्यायालय में पेश किया जहां से जेल की कार्यवाई की गई,।।


आरोपी भरत जाटव


उक्त सफलता में भूमिका रही अमित चतुर्वेदी थाना प्रभारी रन्नौद, एएसआई ब्रजमोहन सैलर, प्रधान आरक्षक सरदार सिंह चौहान,प्रधान आरक्षक विजय कटारे, प्रधान आरक्षक रामप्रवेश शर्मा,आरक्षक राजपाल मांझी आरक्षक रणवीर सिंह यादव,आरक्षक दीपक तोमर,आरक्षक ऊधम सिंह भिलाला,आरक्षक राजवीर की भूमिकाएँ।


आरोपी सर्जन जाटव





कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.