pub-7443694812611045 विजली विभाग की बड़ी कार्यवाई ,पम्प कनेक्शन का पैसा जमा न करने पर ट्रांसफार्मर किये,जप्त।। - Agnichakra

विजली विभाग की बड़ी कार्यवाई ,पम्प कनेक्शन का पैसा जमा न करने पर ट्रांसफार्मर किये,जप्त।।

 




मोहम्मद फरहान काजी@ रन्नौद,/ शिवपुरी, जिले के रन्नौद विधुत वितरण केंद्र टीम ने आज एक बड़ी कार्यवाई को अंजाम दिया है एमपीईबी की सयुक्त टीम ने सिंघराई गांव पहुच कर डिटीआर का पैसा जमा न करने वाले,लोगो के विरुद्ध बड़ी कार्यवाई को अंजाम दिया है,।



प्राप्त जानकारी के अनुसार , आज बिजली विभाग की रन्नौद टीम ने बकाया दारों के विरुद्ध ट्रांसफार्मर जप्ती की कार्यवाई को अंजाम दिया है, बता दे कि जिले भर में किसानों पर भारी तादात में लाखो रुपया बकाया है जिसे लेकर एमपीईबी के कर्मचारी वसूली के लिए काफी प्रयास कर रहा है लेकिन किसान पैसा जमा करने की स्थिति में नहीं है,इसी क्रम में एई रन्नौद एम आर सिद्दीकी अपनी टीम के साथ सिंघराई गांव में जा पहुचे जहां पर दो डिटीआर जप्त किये गए जिसमे से,तूफान सिंह पुत्र देवी सिंह यादव निवासी सिंघराई,बकाया राशि एक लाख 52 हजार 245 व मुसाब सिंह पुत्र भगवान सिंह यादव निवासी सिंघराई, बकाया राशि,88054।।




वही तीसरे डिटीआर अह्मरा गांव में सुखलाल पुत्र घनश्याम यादव निवासी,,,,, 71434 परमाल पुत्र भोगी राम जाटव, 21609,हरतोम सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह कलावत ,बकाया, 39884 पर राशि बकाया होने के चलते इनके डिटीआर जप्त करने की बड़ी कार्यवाई की गई है।।


इनकी रही भूमिका , एई एम आर सिद्दीकी, एएसआई श्यामलाल , लाइन मेन बालू प्रसाद कलावत,प्रेम लोधी,रतनलाल सेन,जीतू लोधी ,शिवेंद्र लोधी आदि लोगो की कार्यवाही में भूमिका रही,।।




इनका कहना है :- एम आर सिद्दीकी एई रन्नौद ,विद्युत विभाग के वसूली अभियान के तहत मंगलवार को डीसी क्षेत्र के गांव सिंघराई में बिजली के बिल बकाया राशि जमा नहीं कराने पर ट्रांसफार्मर विद्युत पोल से खोलकर उतार लिए गए।यह कार्यवाई आगे भी जारी रहेगी।







कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.