pub-7443694812611045 शर्मनाक #कृत्य,हैवान की हैवानियत ने महज 6 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप कर मौत के घाट उतार दिया,। पुलिस मामले की जांच में जुटी ,क्षेत्र में तनाव पूर्ण स्थिति ,।। - Agnichakra

शर्मनाक #कृत्य,हैवान की हैवानियत ने महज 6 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप कर मौत के घाट उतार दिया,। पुलिस मामले की जांच में जुटी ,क्षेत्र में तनाव पूर्ण स्थिति ,।।

 



शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र चौधरी व बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल मौके पर जा पहुचे, मामले को शांत करने में जुटे अधिकारी गढ़।।


मासूम बच्ची के पिता ने बच्ची के साथ हूए घटना क्रम मे दुष्कर्म कर हत्या करने के आरोप लागये है।।



शिवपुरी - करैरा - शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के अंर्तगत बढोरा गांव के पास महज 6 बर्ष की मासूम बालिका की नग्नावस्था मे लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई वहीं मामले की जानकारी मिलते ही करैरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है मामले की जांच पड़ताल करते हुए घटना क्रम के इनपुट जुटा रही है करेरा पुलिस।।



वहीं परिजनों ने बच्ची के साथ हुए घटना क्रम में रेप कर हत्या करने का आरोप लगाया है ।।



बताया जा रहा है कि बढोरा गांव की मासूम बालिका गांव के मंदिर पर चल रही श्रीमद भागवत कथा मे गई थी तभी वहां से गायब हो गई थी परिजनों ने सभी जगह तलाशने के बाद करैरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और बच्ची की दो दिन बाद नग्नावस्था मे गांव के नजदीक लाश मिली है,।।




वहीं ग्रामीणों मे भारी आक्रोश व्याप्त है और बच्ची की हत्या को लेकर हंगामा होने की संभावना के चलते आसपास थानो से पुलिस बल को बुलाया गया है साथ ही जिले के बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल व कलेक्टर रविन्द्र  चौधरी व अन्य अधिकारी गढ़ मौके पर पहुंच गए हैं वहीं पुलिस आरोपी की सख्ती से तलाश मे जुट गई है,। फिलहाल ख़बर लिखे जाने तक मामला शान्तु होता नजर नही आ रहा है,।।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.