बदरवास रेंजर शैलेन्द्र सिंह तोमर के परिक्षेत्र अम्हारा गांव में प्लंटेशन का सफाया ,।। जिम्मेदार का उदासीन रवैया
पॉइंट (1) अब खेती करने होगी कब्जे धारियों की भागदौड़,। वन महकमे के जिम्मेदारो की जेब में जाएगी मोटी रकम, सरकार के पौधा रोपित मंसूबो पर एक बार फिर पानी,,,,,।।
पॉइंट (2) पत्रिका के इंटरव्यू में डीएफओ सुधांशु यादव ने स्वीकारा की फारेस्ट क्षेत्र में हजारो बीघा पर कब्जा, प्लंटेशन पर लाखों खर्च पर फिरा पानी,।
पॉइंट (3) जिम्मेदार कौन किस पर होगी कार्यवाइ बड़ा सबाल नवागत डीएफओ सुधांशु यादव से,।।
पॉइंट (4) चार्ज लेते ही नवागत डीएफओ का जिला आया बड़ी सुर्खियों में आगे देखना दिलचस्व होगा,अन्य इनपुट
मोहम्मद फरहान काज़ी@ रन्नौद, -/ शिवपुरी - जिले के वन मंडल शिवपुरी के अंतर्गत आने वाले वन परिक्षेत्र बदरवास के कम्पाउंट क्रमांक 1238 बीट मोहराई अम्हारा गांव में वन भूमि पर बने प्लंटेशन की इनदिनों सख्ती से देख रेख की जानी चाहिए थी परन्तु नतीजा तो सामने कुछ और ही आ रहा है ,जी हां हम आपको बता दे कि बदरवास रेंज के बीट मोहराई गांव अम्हारा में जिले भर से अच्छा प्लंटेशन इन दिनों वन महकमे की साठ गांठ से खेती योग्य में तब्दील हो गया है जो कि बेहद निंदनीय बात है ओर घोर अपराध में अगर समय रहते नवागत डीएफओ सुधांशु यादव कार्यवाई करते है तो कुछ हद तक अन्य प्लान्टेशन बच सकेंगे वरना वन माफियाओं द्वारा वन महकमे की साठ गांठ से सारा जंगल कटा बैठेंगे,बो दिन दूर नही जब लोग ऑक्सीजन के लिए तरस ने लगेंगे ।
जानकारी के अनुसार,बीट मोहराई अम्हारा गांव में वन भूमि पर बने प्लंटेशन की देख रेख की जिम्मेदारी वन महकमे की थी परन्तु वह अपनी जिम्मेदारी कतई नहीं निभा पाए और ओर फल दार पेड़ को अनदेखी के चलते कटबा बैठे और किसी अधिकारी ने प्लंटेशन की मोनीटिंग तक नहीं कि जिसका नतीजा यह हुआ कि वन माफियाओं ने एक एक पेड़ पौध काट कर रख दिए और प्लंटेशन को थूट में तब्दील कर खेती योग्य बना दिया है,।।
:- अब सबाल यह खड़ा होता है कि जंगल कट कर साफ हो गया किसी को भनक तक नहीं लगी, जिन पर जिम्मेदारी प्लान्टेशन की रक्षा की थी वह रक्षा नहीं कर पाए तो किस लिए बहुमूल्य जंगल क्षेत्र का चार्ज लिया है एक बड़ा सबाल खड़ा हो रहा है, ।
विश्वनीय सूत्रों की माने तो वन मंडल शिवपुरी के बदरवास व कोलारस एक ऐसा रेंज क्षेत्र है जहां काफी ज्यादा प्लान्टेशन बर्ष 2019 - 2020 व 2021 व 2022 में बनाये गए है जिनकी हालत इन दिनों बद से बत्तर होती जा रही है एक ओर राज्य शासन लाखो करोड़ो खर्च कर रही और वन महकमे के जिम्मेदार वन माफियाओं की साठ गांठ के चलते रेंज की बाउंड्री बल प्लान्टेशन के पेड़ पौध इनदिनों बेजा ठिखाने लगा कर शासन को जम कर चुना लगाने का काम कर रहे है,।
ऐसे में नवागत डीएफओ सुधांशु यादव को चुनोती पूर्ण जिला मिला है ,ओर उनके सामने परिक्षेत्र अधिकारी के अधीनस्थ क्या गुल खिला रहे है यह तो पूर्व में लोकायुक्त टीम के छापा मार कार्यवाई से बहुत कुछ जग जाहिर हुआ है ।।
इनका कहना है, सुधांशु यादव डीएफओ शिवपुरी ,मुझे जानकारी भेज दीजिये,में कार्यवाई करता हु, मेने अभी कुछ समय पहले ही वन मंडल शिवपुरी का चार्ज लिया है,जंगल कटबाने वालो की खेर नहीं है प्लान्टेशन को बचाना मेरी पहली प्राथमिकता है आप प्रमाण भी देखोगे,।।
इनका कहना है , शैलेन्द्र सिंह तोमर रेंजर बदरवास, में अभी व्यस्त हु बाद में बात करता हु इतना बोल मामले से इतिश्री दर्ज करते दिखाई दिए गेर जिम्मेदार रेंजर।।
इनका कहना है , ब्रजेश तिवारी मोहराई वीट वन रक्षक, मोहराई वीट पर पदस्थ हु, प्लान्टेशन नष्ठ हो गया है तो यह बात हमारे साहब लोगो से पूछो,श्रीमान हाथ जोड़ कर कर्मद निवेदन है मुझे इस बिषय पर कुछ नहीं कह सकता हु, जो भी मार्ग दर्शन चाहिए डिप्टी साहब से लीजिए।।




कोई टिप्पणी नहीं