pub-7443694812611045 महाशिवरात्रि के पर्व पर नगर में दिखा उत्साह,जय कारो बीच भगवान शिव व माता पार्वती का शादी उत्सव मनाया..!! - Agnichakra

महाशिवरात्रि के पर्व पर नगर में दिखा उत्साह,जय कारो बीच भगवान शिव व माता पार्वती का शादी उत्सव मनाया..!!

 



 मंदिरों को शादी के पंडाल की तरह सजाया,गुब्बारे ओर रोशनी से जगमगा उठा नगर का चौराहा,।



 रन्नौद@ जिले की नगर परिषद रन्नौद में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों में सुबह से आरती की गई और इसके बाद शिव भक्तों ने शिवलिंग पर जल चढ़ाना शुरू किया। शिव भक्त भोले बाबा के जयकारे लगाते हुए मंदिर पर दिखाई दिये,।



जानकारी के अनुसार ,नगर परिषद रन्नौद में इस बर्ष भी भगवान शिव एवं माता पार्वती शादी मोहत्सव बड़े ही हर्ष उल्लाश से भक्तों ने मनाया है, यहां मनाया पर्व, चंदेरी मोहल्ला ,बस स्टेण्ड शिव मंदिर चौराहा, स्टेट बैंक के सामने,बोहरे मोहल्ला आदि नगर के मंदिरों पर भक्तों ने उत्साह उमंग के साथ पर्व मनाया गया,।।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.